
दिनांक 06.03.2023 को प्रभारी निरीक्षक जसपुर को सूचना प्राप्त हुई के ग्राम बडियोवाला में गाव के पास गेहूँ के खेत में शाकिब नाम के व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है जिसके शव को परिजन घर पर ले गये है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जसपुर श्री प्रकाश सिहं दानु मय फोर्स के ग्राम बडियोवाला में पहुँचे जहा पर मृतक शाकिब पुत्र अनीश अहमद निवासी ग्राम बडियोवाला थाना जसपुर उम्र 21 वर्ष का शव मृतक के घर पर रखा हुआ था। शव के शरीर पर चोट के निशान से प्रथम दृष्टया यह पसंद प्रतित हुआ की शाकिब की हत्या की गयी है, मृतक के पिता अनीश द्वारा बताया गया की उसका बेटा कल शाम काशिम उर्फ दानिश, निजाम ओर रजा के साथ था। जिसके उपरान्त घटनास्थल मृतक के घर से करीब 800 मीटर गेहूँ के खेत में पहुँचे जहा पर गेहुँ के खेत में शव मिलने के स्थान पर अपराध के साक्ष्य मौजूद थे घटनास्थल से मृतक शाकिब के खुन आलुदा कपडे, घटना में प्रयुक्त खुन आलुदा चाकु बरामद हुआ। मौके पर फौरंसिक व डाग स्काड टीम को बुलाया गया, मृतक के खुन आलुदा कपडो को डाग को सुधाकर संदिग्धों को खड़ा कर ड्रिल करायी गयी तो डाग द्वारा संदिग्ध काशिम उर्फ दानिश के ऊपर झपट्टा मारा व काशिम उर्फ दानिश के आस पास घुमते हुए भोकने लगा जिसके आधार पर दानिश को मोस्ट स्सपेकटिट माना गया। जिसके उपरान्त मृतक शाकिब के शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम कराया गया उपरोक्त प्रकरण में वादी अनीश अहमद की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में मु0 एफ0आई0 न0-102/2023 धारा 302 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।शाकिब की निर्मम हत्या से क्षेत्र में भय का माहौल था जिसमें सज्ञान लेकर घटना के अनावरण हेतू श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के नेतृत्व में 08 टीमो का गठन किया गया। कोतवाली जसपुर पुलिस, डाग स्काड, फौरंसिक टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्त संसाधनो का प्रयोग करते हए मैनुउल पुलिसिंग कर आस पास के सी०सी०टी०वी० फोटेज का अवलोकन किया गया व आस-पास लोगो से पूछताछ की गयी जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आये के आखरी बार मृतक शाकिब को काशिम उर्फ दानिश के साथ में एक साथ नशे में सिगरेट खरीदते व जंगल की तरफ जाते हुए देखा गया। संदिग्धा के आधार पर काशिम उर्फ दानिश पुत्र हनीफ निवासी ग्राम बडियोवाला कोतवाली जसपुर से पूछताछ की गयी जिसने पूछताछ में बताया की वो शाकिब के साथ स्मैक व गांजे का नशा करने के लिए खेत मे गया था जहा पर उनका झगडा हुआ ओर शाकिब परिवार वालो को गाली गलौच करने लगा था शाकिब के नशे में हो जाने के बाद दानिश ने अपनी बेल्ट से गला घोटकर शाकिब की हत्या की व चाकू की नोक से पेट पर जानवर के पंजे के निशान बनाये ताकी देखने में लगे की किसी जानवर ने पंजो से मारा है ओर उसके बाद शाकिब के शव को घसीटकर गेहूं के खेत में अन्दर की तरफ फेंक कर भाग गया। इसके बाद परिजने के कहने पर शाकिब को ढुढने के लिए जाने वाला व शव के पास सबसे पहले पहुचने वाला व्यक्ति भी दानिश ही था। जुर्म इकबाल करने के बाद अभियुक्त काशिम उर्फ दानिश को आज दिनांक 07.03.2023 को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल से मृतक के जूते, व घटना में प्रयुक्त बेल्ट का बरामद किया गया व मुकदमा उपरोक्त मे धारा 2010द0वि0 की बढ़ोतरी की गयी । अभियुक्त को मा0 न्या) पेश कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। निर्मम हत्या का मात्र 24 घण्टे के अन्दर खुलासा करने के लिए उच्चाधिकारीगण द्वारा कोतवाली जयपुर पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी है।गिरफ्तार अभियुक्त काशिम उर्फ दानिश पुत्र हनीफ निवासी ग्राम बडियोवाला कोतवाली जसपुर उम्र-22 वर्ष
*बरामदगी-*
मृतक शाकिब के खुन आलुदा कपडे, मृतक शाकिब के घटना के समय पहने जूते, घटना में प्रयुक्त खुन आलुदा चाकू, घटना में प्रयुक्त बेल्ट

More Stories
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया