*930 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को थाना काठगोदाम पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मिशन “नशामुक्त देवभूमि 2025 के तहत भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने – अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों / नशा तस्करों के गिरफ्तार किए जाने एवं नशा तस्करी पर अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है उक्त दिशा निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी हरबन्स सिंह , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भुपेन्द्र सिंह धोनी* के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक* के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त नारायण सिंह चिलवाल पुत्र आन सिंह चिलवाल निवासी ग्राम बङोन पो0 बङोन थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उम्र 37 वर्ष के कब्जे से 930 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के विरूद्द थाना काठगोदाम पर मुकदमा एफआईआर न0 07/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 मनोज कुमार (प्रभारी चौकी खेङा थाना काठगोदाम )
2-का0 चन्दर सांमत ( थाना काठगोदाम )
3-का0 भानू प्रताप ( एसओजी)
4- का0 दिनेश नगरकोटि ( एसओजी )
More Stories
एम्स ऋषिकेश ने संकल्पबद्ध भाव से मनाया अंगदान माह और 15वें भारतीय अंगदान दिवस, नोटतो और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, की पहल “अंगदान – जीवन संजीवनी अभियान” के अंतर्गत किया आयोजित !
ब्रह्मकुमारी संस्था से आई बहनों द्वारा एसएसपी देहरादून को राखी बांधकर की उनकी दीर्घायु की कामना, महिला सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर दून पुलिस का किया धन्यवाद
दून पुलिस व STF के जॉइंट ऑपरेशन से अवैध कैसिनो का पुलिस ने किया पर्दाफाश, जुआरियो के अरमानों पर फेरा पानी, मकान स्वामी सहित 12 लोगों को किया गिरफ्तार, सलियावाला जंगल के मध्य बने मकान में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था कैसिनो