August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

काठगोदाम पुलिस का नशामुक्त देवभूमि की तरफ एक और कदम,करीब एक किलो चरस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

*930 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को थाना काठगोदाम पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।*

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मिशन “नशामुक्त देवभूमि 2025 के तहत भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने – अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों / नशा तस्करों के गिरफ्तार किए जाने एवं नशा तस्करी पर अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है उक्त दिशा निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी हरबन्स सिंह , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भुपेन्द्र सिंह धोनी* के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक* के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त नारायण सिंह चिलवाल पुत्र आन सिंह चिलवाल निवासी ग्राम बङोन पो0 बङोन थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उम्र 37 वर्ष के कब्जे से 930 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के विरूद्द थाना काठगोदाम पर मुकदमा एफआईआर न0 07/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 मनोज कुमार (प्रभारी चौकी खेङा थाना काठगोदाम )
2-का0 चन्दर सांमत ( थाना काठगोदाम )
3-का0 भानू प्रताप ( एसओजी)
4- का0 दिनेश नगरकोटि ( एसओजी )

You may have missed

Share