January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिंहनगर की काशीपुर पुलिस ने घरो के ताले तोडकर चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा,गिरोह के दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार,आरोपीयो के कब्जे से चुराई गई ज्वैलरी और नकदी की बरामद, पूर्व मे भी ग्रह भेदन के आरोप मे खा चुके है जेल की हवा।

 

मोहित अरोरा (राष्ट्रीय दिया समाचार) रूद्रपुर

दिंनाक 30-06-2024 को सुनील कश्यप पुत्र हरिओम कश्यप निवासी मौहल्ला पक्काकोट काशीपुर जनपद ऊधमसिंह नगर द्वारा थाना हाजा पर तहरीरी सूचना दी कि दिनाक 25-26-06-2024 की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में घर के ताले तोडकर घर में घुसकर घर से सोने चादी के जेवरात चोरी करने बावत तहरीरी सूचना दी ।वादी सुनील कश्यप की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु०एफआईआर नम्बर 313/2024 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

 

*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही -*

 

चोरी की घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिहं नगर की अध्यक्षता में अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया।

 

*घटना का अनावरण -* घटना की गम्भीरता को देखते हुये अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के आदेशानुसार चोरी के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर गठित पुलिस टीम के द्वारा सुरागरसी / पतारसी करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे लगभग 200-250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया गया जिसमें एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में आये। मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर UK06AK2197 के स्वामी से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उसके द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को ओएलएक्स पर 05 वर्ष पूर्व बेच दी थी । इसी क्रम में अन्य 04 क्रेतागण / विक्रेतागण से उक्त मोटर साईकिल के सम्बन्ध में जानकारी करने पर अंकित मिश्रा उर्फ सोनू पुत्र राकेश निवासी भूरारानी रूद्रपुर ज्ञात हुआ । अभियुक्त अंकित मिश्रा उर्फ सोनू के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी जो काफी दिन से अपने घर से फरार चल रहा था। दिंनाक 17-08-2024 को कोतवाली काशीपुर के नौगजा मजार के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त अंकित मिश्रा उर्फ सोनू पुत्र राकेश निवासी भोजपुर पोस्ट शाहपुर खितौआ थाना कटरा जिला शाहजहापुर उ०प्र० व शुभम उर्फ आदित्य उर्फ नामदेव पुत्र रमेश निवासी 24 फुटा रोड दादरी थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल तथा चोरी का माल बरामद किया गया। अभियुक्तगण शातिर किस्म के नकबजनी कर चोरी करते हैं, जिनके द्वारा पूर्व में भी कई बार चोरी की गयी है व चोरी के मामलों में जेल जा चुके है। प्रथम दृष्टया पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनों जुआ व ऑनलाईन जुआ खेलने के आदि हैं जब हमारे पास पैसे खत्म हो जाते हैं तो घरों में चोरी करते हैं व चुराये हुये सामान को बेचकर ऑनलाईन जुआ खेलकर अपना शौक पूरा करते हैं।

 

*गिरफतार शुदा अभियुक्त गण -*

1-अंकित मिश्रा उर्फ सोनू पुत्र राकेश निवासी भोजपुर पोस्ट शाहपुर खितौआ थाना कटरा जिला शाहजहापुर उ0प्र0 उम्र 32 वर्ष

2-शुभम उर्फ आदित्य उर्फ नामदेव पुत्र रमेश निवासी 24 फुटा रोड दादरी थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष

 

*आपराधिक इतिहास*

अंकित मिश्रा उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1- मु०एफआई आर नम्बर 326/17 धारा 380/457/411 भादवि थाना रुद्रपुर

2- मु०एफआई आर नम्बर 204/18 धारा 379,411 भादवि थाना रुद्रपुर

3- मु०एफआई आर नम्बर 124/2023 धारा 379,411 भादवि थाना हल्दवानी

4- मु०एफआई आर नम्बर 313/2024 धारा 380/457/411 भादवि थाना काशीपुर

अंकित मिश्रा उपरोक्त से बरामद माल 40,000 रुपये नकद, पीली धातु का एक कंगन, पीली धातु का एक झुमका, सफेद धातु के एक अगूठी, सफेद धातु के तीन बिछ्ये, व एक स्कूटी संख्या UK06AP1862

 

शुभम उर्फ आदित्य उर्फ नामदेव का आपराधिक इतिहास

1- मु०एफआई आर नम्बर 350/2015 धारा 41/102/414 भादवि थाना ग्रेटर नोएडा

2- मु०एफआई आर नम्बर 42/20216 धारा 379 भादवि थाना ग्रेटर नोएडा

3- मु०एफआई आर नम्बर 837/2018 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट

4 मु०एफआई आर नम्बर 124/2023 धारा 379/411 भादवि थाना हल्दवानी

5- मु०एफआई आर नम्बर 313/2024 धारा 380/457/411 भादवि थाना काशीपुर

 

शुभम उर्फ आदित्य उर्फ नामदेव उपरोक्त से बरामद माल

 

25000 रुपये नकद, पीली धातु का एक कंगन, एक झुमका पीली धातु, सफेद धातु के एक जोडी बिछुये, सफेद धातु की तीन अंगुंठी तथा मो०सा० संख्या UK06AK2197 जो चोरी का सामान बेचकर प्राप्त धनराशि से खरीदी थी।

 

*कुल बरामदगी*

1- 65,000 /- रु0 नकद

2- 02 पीली धातु के कंगन

3- 02 पीली धातु के झुमके

4- 06 सफेद धातु की अंगुठी

5- 06 सफेद धातु के बिच्छुवे

6- एक मोटरसाईकिल

7- एक स्कूटी

 

*पुलिस टीम के नाम -*

1-प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह

2-व०उ०नि० सतीश कुमार शर्मा

3-उ०नि० विपुल चन्द्र जोशी

4- अपर उ०नि० प्रकाश सिंह बोरा

5-कानि0 777 सीपी प्रेम सिंह कनवाल

6- कानि 363 सीपी ईश्वर सिंह

7- एसपीओ माजिद

8- एसपीओ राहुल

You may have missed

Share