August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

काशीपुर पुलिस ने दुल्हन के गहनो पर हाथ साफ करने वाले चोर को किया गिरफ्तार।

 

 

काशीपुर पुलिस ने पंजाबी सभा से दुल्हन के गहने चुराने वाले चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किये गहने बरामद कर लिये है प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 27.12.2024 को विकास कश्यप पुत्र अशोक कश्यप ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पंजाबी सभा में विवाह समारोह के दौरान एक गाडी के अंदर दुल्हन के आभूषण रखे थे, जिन्हें अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर में धारा 305 बी बीएनएस के मुकदमा दर्ज किया गया।घटना के अनावरण हेतु एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा निर्देश निर्गत किए गए, एसपी अभय सिंह व सीओ दीपक कुमार के निर्देशन में कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कब्रिस्तान गेट के पास, काशीपुर से गौरव सागर उर्फ जमूरा पुत्र नन्हें लाल सागर निवासी शिवनगर, रुद्रपुर को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) गीएनएस की बढ़ोतरी की गयी। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

बरामद माल का विवरण –

एक मांग टीका, एक गले का लॉकेट, एक जोड़ी पायल, एक झुमका।

पुलिस टीम में कोतवाल विक्रम सिंह राठौड़, एसआई बिपुल जोशी, कंचन पडलिया, एएसआई प्रकाश बोरा, कां. प्रेम कनवाल तथा नरेन्द्र टम्टा शामिल थे।

You may have missed

Share