December 17, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिंह नगर की काशीपुर पुलिस और एसओजी टीम ने नशे की जड़ पर किया बड़ा प्रहार, संयुक्त टीम ने सुचना पर करीब 5 हज़ार नशे के इंजेक्शन किये बरामद ,बरामद इंजेक्शनो की कीमत बताई जा रही करीब एक करोड़,ट्रांसपोर्ट के माध्यम से मांगने वाले आरोपी की तलाश मे जी जान से जुटी पुलिस और एसओजी !

उधमसिंह नगर पुलिस अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। कोतवाली काशीपुर पुलिस, एसओजी काशीपुर तथा फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की संयुक्त टीम ने ट्रांसपोर्ट के माध्यम से मंगाई गई नशीले इंजेक्शनों की भारी खेप बरामद की है, जिसकी अनुमानित खुदरा कीमत लगभग 01 करोड़ 32 लाख रुपये आँकी गई है प्राप्त सुचना के आधार पर मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली काशीपुर पुलिस एवं एसओजी काशीपुर की संयुक्त टीम द्वारा SAFEXPRESS ट्रांसपोर्ट, दड़ियाल रोड, टांडा उज्जैन, काशीपुर में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट में रखी गई संदिग्ध पेटियों की तलाशी ली गई, जिसमें नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद हुई।

*43,950 नशीले इंजेक्शन बरामद, कीमत 1.32 करोड़ के करीब*

➡️ तलाशी के दौरान 16 गत्तों की पेटियों में BINORPHINE (Buprenorphine Injection IP) के 1,598 डिब्बों में कुल 39,950 इंजेक्शन, तथा 02 गत्तों की पेटियों में REXOGESIC (Buprenorphine Injection) के 160 डिब्बों में कुल 4,000 इंजेक्शन बरामद किए गए।

इस प्रकार 43,950 नशीले इंजेक्शन पुलिस द्वारा कब्जे में लिए गए।

*Controlled Drugs की पुष्टि, औषधि विभाग ने की तकनीकी जांच*

➡️ मौके पर पहुंचे वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार एवं औषधि निरीक्षक निधि शर्मा द्वारा बरामद इंजेक्शनों की औषधीय संरचना, नियमों एवं नियंत्रित पदार्थ श्रेणी के अंतर्गत विस्तृत तकनीकी जांच की गई। जांच में पुष्टि हुई कि दोनों दवाएं Controlled Drugs की श्रेणी में आती हैं तथा इनका परिवहन केवल लाइसेंस प्राप्त इकाइयों द्वारा ही किया जा सकता है। मौके पर विधिवत इन्वेंट्री रिपोर्ट तैयार की गई।

*फरार अभियुक्त रिपुल चौहान के विरुद्ध NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज*

➡️ पुलिस जांच में सामने आया कि यह नशीले इंजेक्शन कोतवाली काशीपुर में पंजीकृत मु. एफआईआर संख्या 477/2025, धारा 8/21/22/60/29 एनडीपीएस एक्ट में फरार अभियुक्त

रिपुल चौहान पुत्र रक्षपाल सिंह, निवासी ग्राम नजीमपुर, पोस्ट जलालाबाद, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी वार्ड संख्या-13, कविनगर, कोतवाली काशीपुर द्वारा मंगाए गए थे। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा उसकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं।

 

*फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन टीम*

➡️ वरिष्ठ औषधि निरीक्षक — नीरज कुमार

➡️ औषधि निरीक्षक — निधि शर्मा

 

*कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम*

➡️ प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह चौधरी — कोतवाली काशीपुर

➡️ वरिष्ठ उप निरीक्षक के.सी. आर्य — कोतवाली काशीपुर

➡️ उप निरीक्षक सुनील सुतेड़ी — प्रभारी एसओजी काशीपुर

➡️ उप निरीक्षक हेम चंद्र तिवारी — कोतवाली काशीपुर

➡️ उप निरीक्षक मनोज सिंह धौनी — कोतवाली काशीपुर

➡️ उप निरीक्षक गिरीश चंद्र — कोतवाली काशीपुर

➡️ हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार — कोतवाली काशीपुर

➡️ हेड कांस्टेबल विनय कुमार — एसओजी काशीपुर

➡️ हेड कांस्टेबल दीपक कुमार — एसओजी काशीपुर

 

 

*एसएसपी का स्पष्ट संदेश*

➡️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि जनपद ऊधम सिंह नगर में नशे के अवैध कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। नशा तस्करों के विरुद्ध इसी प्रकार सख्त, प्रभावी और निरंतर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

You may have missed

Share