July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पुलिस की कई प्रदेशो मे भागदौड आई काम,रूडकी पुलिस ने नाबालिक लडकी का अपहरणकर्ता दिल्ली से किया गिरफ्तार,5000/ का ईनामी एक साल से लडकी को लेकर था फरार।

*साल भर से फरार ₹5000 के इनामी को कश्मीरी गेट दिल्ली से धर दबोचा*

*नाबालिक अपहरण मामले में था साल भर से फरार*

*नाबालिक अपर्हता को किया सकुशल बरामद*

*कोतवाली रुड़की*
दिनांक 19/08/2021 को कोतवाली रुड़की में नाबालिक के अपहरण संबंधी मुकदमा दर्ज किया गया था।

जिसमे अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था जिस पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा ₹5000 का ईनाम घोषित किया गया था।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश हेतु आंध्र प्रदेश और तेलंगाना व अन्य संभावित स्थानों पर लगातार दबिस दी गई अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास के फलस्वरुप पुलिस टीम द्वारा कश्मीरी गेट दिल्ली से अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त को दबोचा गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
1.मीर मुमताज उर्फ अमीर राजन पुत्र मीर रज्जाक निवासी ग्राम भद्रक निकट मीरा मोहल्ला मस्जिद पुराना बाजार जिला भद्रक उड़ीसा

*पुलिस टीम*
1. व0उ0नि0 प्रदीप तोमर – कोतवाली रुडकी
2-म0उ0नि0 करुणा रौंकली -कोतवाली रुड़की
3-उ0नि0 मनोहर भण्डारी- सी0आई0यू0 रुड़की
4-कानि0 नितिन – सी0आई0यू0 रुड़की
5-कानि0 रविन्द्र –सी0आई0यू0 रुड़की

Share