राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार पुलिस की पुहाना टीम क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था और यातायात व्यवस्था में ड्यूटी मे मामूर थे इसी दौराने चैकिंग एक मो0सा0 को रोका तो रोकने के कारण दोनो व्यक्ति उक्त पुलिस कर्मियो के साथ विवाद करने लगे व जोर -जोर से चिल्लाकर झगड़ा करने लगे। जिनको काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया परन्तु नही माने और उग्र होने लगे, मौके पर शान्ति भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख आरोपी (1) कल्लू पुत्र सुल्तान 2. गुलफान पुत्र सुल्तान निवासीगण ग्राम किशनपुर जमालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।
*नाम पता आरोपी*
1-कल्लू पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम किशनपुर जमालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
2.गुलफान पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम किशनपुर जमालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 पुनीत दनौषी
2कानि0 संजय सिंह
3-कांनि0प्रभाकर
More Stories
पौड़ी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों पर कसी नकेल ,शराब की तस्करी में लगातार सक्रिय रहने वाले अभियुक्त को जनपद की सीमा से किया तड़ीपार !
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !