August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की कलियर पुलिस और सीआईयू रुड़की ने संयुक्त ऑपरेशन कर पकडे दो नशे के कारोबारी, पुलिस को आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध स्मैक हुईं बरामद, आरोपी बरेली से लाकर कलियर मेले में खपाना चाह रहे थे स्मैक !

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

 

आज दिनांक 26.08.2025 को पिरान कलियर पुलिस एवं सीआईयू रूड़की की संयुक्त टीम द्वारा हरिद्वार यूनिवर्सिटी के पास बाजुहेड़ी क्षेत्र से 02 नशा तस्करों 1. इमरान पुत्र बन्ने खां एंव 2. तस्लीम खान पुत्र याकूब खान के कब्जे से कुल 129 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग ₹06 लाख रुपये) बरामद की गई।

 

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे उर्स मेले के दौरान अधिक कमाई एवं लालच में कलियर आए थे ताकि नशे के शौकीनों को ऊँचे दाम पर स्मैक बेचकर मोटा मुनाफा कमा सकें।

 

*नाम पता आरोपित*

1. इमरान पुत्र बन्ने खां निवासी ग्राम मेवा सरपापुर, थाना फरीदपुर, जिला बरेली (उ0प्र0) उम्र 26 वर्ष

2. तस्लीम खान पुत्र याकूब खान निवासी ग्राम कोहनी, थाना बुत्ता, जिला बरेली (उ0प्र0) उम्र 39 वर्ष

*बरामदगी*

1. इमरान से – 52.65 ग्राम अवैध स्मैक

2. तस्लीम खान से – 76.55 ग्राम अवैध स्मैक

*कुल बरामदगी* – 129 ग्राम (कीमत लगभग ₹06 लाख)

 

*पुलिस टीम (थाना पिरान कलियर)*

1. थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार

2. व0उ0नि0 बबलू चौहान

3. उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान

4. का0 प्रवेज अली

5. का0 प्रकाश मनराल

6. का0 सुनील चौहान

7. का0 भादूराम

8. हो0गा0 राजेन्द्र सिंह

 

*CIU रूड़की टीम*

1. उ0नि0 अंकुर शर्मा

2. हे0का0 चमन

3. हे0का0 मनमोहन भण्डारी

4. हे0का0 अश्वनी यादव

5. का0 अजय काला

6. का0 महिपाल

You may have missed

Share