September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कलियर पुलिस ने गौंकशी करने वालो पर चलाया डंडा, गौंकशी मे लिप्त एक महिला हुई गिरफ्तार,मौका देख दो हुए फरार दोनो की तलाश मे पुलिस की छापामारी जारी।

गौ तस्करों पर चला फिर हरिद्वार पुलिस का चाबुक

महिला को मौके से गोकशी करते हुए लगभग 250 किलो गौ मांस और गोकशी उपकरण के साथ पकड़ा ।

गोकशी करने वाला कोई नहीं बख्शा जाएगा

दिनांक 09-02-2023 को पुलिस को सूचना मिली की मुकर्रबपुर वार्ड नंबर 9 मैं नावेद पुत्र इकबाल के घर में नावेद व अन्य व्यक्तियों द्वारा मिलकर गोकशी कार्रवाई जा रही है सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर नावेद उपरोक्त के घर से 250 किलोग्राम गौ मांस के साथ एक महिला नूर फातिमा पत्नी कल्लू उर्फ बहरा निवासी ग्राम मुकर्रम पुर वार्ड नंबर 9 को गोकशी करते हुए पकड़ लिया गया टीम द्वारा मौके पर डॉ उमेश चंद्र भट्ट पशु चिकित्सक राजकीय पशु चिकित्सालय रुड़की को मौके पर बुलवाया गया उनके द्वारा बताया गया प्रथम दृष्टया यह गौ मांस है।

घटना में शामिल दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है । उक्त संबंध में थाना कलियर पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैl

*गिरफ्तार अभीयुक्ता_*
1.नूर फातिमा पत्नी कल्लू उर्फ बहरा निवासी ग्राम कर्रापुर वार्ड नंबर 9 पिरान कलियर

*फरार अभियुक्त*
1.नावेद उर्फ निगर पुत्र इकबाल 2.कल्लू उर्फ बहरा पुत्र इकबाल निवासीगण मुकर्रबपुर पिरान कलियर जनपद हरिद्वार

*पुलिस टीम*
1.थानाध्यक्ष जहांगीर अली 2.उपनिरीक्षक अश्विनी बलूनी
3. हेड कांस्टेबल जमशेद
4.हेड कांस्टेबल आलियास 5.कॉन्स्टेबल राहुल नेगी
6. महिला होमगार्ड गीता
7. हेड कांस्टेबल हनीफ (एलआईयू)

You may have missed

Share