December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कलमकारो ने भागंम-भाग से कुछ समय के लिए बनाई दूरी, होली मिलन कार्यक्रम का किया आयोजन, कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम,जम कर खेली आपस मे फूलो की होली।

चमनलाल (राष्ट्रीय दिया समाचार)डोईवाला

कई लोग होते है सांचो मे ढल जाते है । मगर पत्रकार वो होते है जो सांचे ही बदल देते है।। पत्रकार शब्द आते ही जेब मे कलम,हाथ मे मोबाइल लिए खबर की खोज मे भागता दौडता एक इंसान जेहन मे आता है जो खबर करने के लिए ना रात देखता है ना दिन देखता है इतना ही नही पत्रकार पर आंधी,तुफान और बारिश का भी असर नही होता एक पत्रकार बस खबर का भूखा होता है जब भी कीसी की कोई हल ना होने वाली समस्या होती है तब उसके जेहन मे कोई नाम आता है तो वो होता है सिर्फ और सिर्फ पत्रकार लेकिन आज दूध रोड के एक फार्म हाऊस मे अनगिनत पत्रकारो का जमावड़ा लगा मौका था होली मिलन समारोह का जिसमे डोईवाला और देहरादून क्षेत्र के तमाम पत्रकारों ने मिलकर होली मिलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसे नाम दिया गया होली मिलन कार्यक्रम जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची रही होली मिलन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम का आलम ये था कि गंभीर रहने वाले पत्रकार भी राधा रानी के शानदार नृत्य से कार्यक्रम में झूम उठे।
फूलो के साथ होली के रंग से पत्रकारो ने आम लोगों के साथ मिलकर जमकर होली खेली।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून के अध्यक्ष अजय राणा और पूर्व राज्य मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता करण वोहरा के साथ मधु थापा, शिव प्रकाश सेमवाल, रिटायर्ड कमांडर एसएस माथारू के साथ तमाम लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए होली मिलन कार्यक्रम में शिक्षक सिद्धार्थ शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध जयसवाल, किसान उमेद बोरा, हनुमान चालीसा संगठन के अध्यक्ष मनीष सजवान के साथ तमाम पत्रकारों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को शानदार और आम जन के साथ पत्रकारों के समन्वय के रूप में होली मिलन समारोह एक सेतू बताते हुए पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा ने कार्यक्रम को बेहद शानदार बताया।

बाइट_ करन बोरा
पूर्व राज्य मंत्री।

बाइट_ विश्वजीत नेगी
वरिष्ठ पत्रकार देहरादून।

अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह राणा, आनंद सिंह राणा, ललित पंत, सम्पूर्ण सिंह रावत, पत्रकार ज्योति यादव, राजकुमार अग्रवाल, अनिल मित्तल, दीपक जुयाल,आशीष यादव, प्रियांशु सक्सेना, पारस गुप्ता, राजा राम जोशी, ओमकार सिंह के साथ अशोक वर्मा, ममता नयाल, माया अधिकारी, मनीष सजवान, सन्नी सिंह, नरेंद्र सिंह नेगी, रविंद्र वेलवाल, विवेक तोमर के साथ तमाम लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार राजकुमार अग्रवाल और चंद्रवीर गायत्री ने किया।

You may have missed

Share