चमनलाल (राष्ट्रीय दिया समाचार)डोईवाला
कई लोग होते है सांचो मे ढल जाते है । मगर पत्रकार वो होते है जो सांचे ही बदल देते है।। पत्रकार शब्द आते ही जेब मे कलम,हाथ मे मोबाइल लिए खबर की खोज मे भागता दौडता एक इंसान जेहन मे आता है जो खबर करने के लिए ना रात देखता है ना दिन देखता है इतना ही नही पत्रकार पर आंधी,तुफान और बारिश का भी असर नही होता एक पत्रकार बस खबर का भूखा होता है जब भी कीसी की कोई हल ना होने वाली समस्या होती है तब उसके जेहन मे कोई नाम आता है तो वो होता है सिर्फ और सिर्फ पत्रकार लेकिन आज दूध रोड के एक फार्म हाऊस मे अनगिनत पत्रकारो का जमावड़ा लगा मौका था होली मिलन समारोह का जिसमे डोईवाला और देहरादून क्षेत्र के तमाम पत्रकारों ने मिलकर होली मिलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसे नाम दिया गया होली मिलन कार्यक्रम जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची रही होली मिलन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम का आलम ये था कि गंभीर रहने वाले पत्रकार भी राधा रानी के शानदार नृत्य से कार्यक्रम में झूम उठे।
फूलो के साथ होली के रंग से पत्रकारो ने आम लोगों के साथ मिलकर जमकर होली खेली।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून के अध्यक्ष अजय राणा और पूर्व राज्य मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता करण वोहरा के साथ मधु थापा, शिव प्रकाश सेमवाल, रिटायर्ड कमांडर एसएस माथारू के साथ तमाम लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए होली मिलन कार्यक्रम में शिक्षक सिद्धार्थ शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध जयसवाल, किसान उमेद बोरा, हनुमान चालीसा संगठन के अध्यक्ष मनीष सजवान के साथ तमाम पत्रकारों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को शानदार और आम जन के साथ पत्रकारों के समन्वय के रूप में होली मिलन समारोह एक सेतू बताते हुए पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा ने कार्यक्रम को बेहद शानदार बताया।
बाइट_ करन बोरा
पूर्व राज्य मंत्री।
बाइट_ विश्वजीत नेगी
वरिष्ठ पत्रकार देहरादून।
अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह राणा, आनंद सिंह राणा, ललित पंत, सम्पूर्ण सिंह रावत, पत्रकार ज्योति यादव, राजकुमार अग्रवाल, अनिल मित्तल, दीपक जुयाल,आशीष यादव, प्रियांशु सक्सेना, पारस गुप्ता, राजा राम जोशी, ओमकार सिंह के साथ अशोक वर्मा, ममता नयाल, माया अधिकारी, मनीष सजवान, सन्नी सिंह, नरेंद्र सिंह नेगी, रविंद्र वेलवाल, विवेक तोमर के साथ तमाम लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार राजकुमार अग्रवाल और चंद्रवीर गायत्री ने किया।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन