August 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गायत्री नगर को तबेला बनाने वाले विधर्मी को किया गिरफ्तार, दूकान की अंदर की कर दिया था भैस का काम तमाम, पुलिस ने आरोपी की पास से अवैध मांस और कटान करने की औज़ार किये बरामद !

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

हरिद्वार की कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने भैंस वंशीय पशु के अवैध कटान पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है पकडे गये आरोपी की कब्जे से 12 किलो ग्राम अवैध मांस व काटन के उपकरण बरामद हुए है यह व्यक्ति गायत्री विहार कालोनी सराय में दुकान के अन्दर अवैध पशु का कटान कर रहा था सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दुकान में लगे लोहे के शटर को खोलकर अन्दर देखा तो दुकान में 01 व्यक्ति ने अवैध भैंस वंशीय पशु काट रखा था।जिसके बाद आरोपी को मौके पर धर दबोचकर नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम हारुन बताया। मौके से 12 किलोग्राम अवैध भैंस वंशीय मांस, काटन के उपकरण व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुए।पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय जादौन ने मौके पर पहुंचकर कटे पशु का निरीक्षण कर बताया भैंस वंशीय पशु है फिर भी वास्तविकता जानने के लिए मांस का नमूना लेकर परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। बरामद काटे पशु मांस को चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में नष्ट किया गया।आरोपी के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 399/2025 धारा 11,(1),(ठ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 325 BNS पंजीकृत किया गया।

*विवरण आरोपित-*

हारुन पुत्र गुलजार निवासी मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार

 

*बरामदगी*

1-12 किलोग्राम भैंस वंशीय मांस

2- पशु कटान के उपकरण व इलेक्ट्रॉनिक तराजू

 

*पुलिस टीम*

1-अपर उप निरीक्षक गंभीर तोमर

2-हेड कांस्टेबल दलवीर भंडारी

4-का0 मनोज डोभाल

5-का0 कर्म सिंह

6-का0 यशवंत सिंह

You may have missed

Share