
दिनांक 25-12-2022 को उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम दादूपुर गोविंदपुर में अनवार के घर अनवार के पुत्र रहमान एवं फरमान के द्वारा गोकशी की गई है सूचना पर नजदीकी पुलिस थाना रानीपुर से चेतक कर्मचारी गण को तलब कर उक्त स्थान पर दबिश दी गई तो मौके दो अभियुक्त गण रहमान आदि को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से लगभग 165 किलोग्राम गौ मांस, गोकशी उपकरण दो लोहे की छुरियां, दो कुल्हाड़ी, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू एक लकड़ी का गुटका व एक सफेद रंग की प्लास्टिक की पल्ली (बैनर) बरामद हुआ। उक्त अभियुक्त गण के विरुद्ध कोतवाली रानीपुर में उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम की धारा 3/5/11 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त*
1:- रहमान पुत्र अनवार उम्र 22 वर्ष।
2:- फरमान पुत्र अनवार उम्र 20 वर्ष निवासीगण ग्राम दादुपुर गोविंदपुर थाना कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी*
1:- लगभग 162 कि0 ग्रा0 गोमांस।
2:- दो लोहे की छुरियां।
3:- दो कुल्हाड़ी।
4:- एक लकड़ी का गुटका।
5:- एक इलेक्ट्रोनिक तराजू।
*कार्यवाही का विवरण*
उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र जनपद हरिद्वार के द्वारा माह जनवरी 2022 से अब तक गोकशी, गौहत्या, गौतस्करी एवं अवैध पशु कटान के विरुद्ध विभिन्न थानों में कुल- 203 अभियुक्तगण के विरुद्ध कुल- 62 अभियोग पंजीकृत कराए गए हैं। जिनमें – 88 पशुओं को गोकशी से बचाकर गौशालाओं में दाखिल कराया गया है। ज्ञात हो कि गोवंश टीम द्वारा गोकशी, गौहत्या, गोतस्करी की रोकथाम हेतु लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत एक से अधिक अभियोगों में सम्मिलित व क्रियाशील गौ हत्यारों एवं गौ तस्करों के विरुद्ध जनपद हरिद्वार के विभिन्न थानों के द्वारा अभी तक कुल – 80 गोकशी, गौहत्यारों व गोतास्करो के विरुद्ध गुंडा अधिनियम एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत निरोधात्मक कार्यवाही की जा चुकी है, कार्यवाही लगातार जारी है।
*गोवंश टीम व कोतवाली रानीपुर की संयुक्त टीम का विवरण:-*
1:- उ0नि0 आशीष कुमार।
2:- का0 830 सुनील सैनी।
3:- का0 28 प्रवीण सैनी।
4:-का0 874 प्रवीण खत्री।
5:-का0 1306 राजेन्द्र।
6: म0का0 652 वर्षा।
7:-का0 150 दिगपाल।
8:-का0 1158 राजेन्द्र रोतेला।

More Stories
पौड़ी पुलिस ने भारत के गृहमंत्री के लक्ष्मणझूला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर की व्यापक एवं सुदृढ़ तैयारी,वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को उच्चाधिकारियों द्वारा विस्तृत ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !