
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की टीम को न्यू कॉलोनी इस्लामनगर में नसीम के घर पर गौकशी की सूचना मिली थी।
जिस पर कार्यवाही करते हुए उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड व मंगलौर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा न्यू कॉलोनी इस्लामनगर से अभियुक्त नसीम व उसकी पत्नी गुलिस्ता को लगभग 210 किलो गौमांस व गौकशी उपकरणों के साथ दबोचा गया साथ ही मौके से 5 जीवित गोवंश पशुओं को मुक्त करा कर गोशाला सभा चावमंडी रुड़की में दाखिल कराया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त गण*
1:- नसीम पुत्र तहसीन उम्र 38 वर्ष।
2:- गुलिस्ता पत्नी नसीम उम्र 32 वर्ष, निवासीगण न्यू कॉलोनी, इस्लाम नगर, लंढौरा, कोतवाली मंगलोर हरिद्वार ।
*बरामदगी*
1:- 05 जीवित गोवंशीय पशु
2:- लगभग 210 किलो गौमांस
3:- गौकशी उपकरण
*गोवंश स्क्वाड टीम का विवरण:-*
1:-उ0नि0 आशीष कुमार।
2:-हे0का0 356 सुनील सैनी।
3:-का0 28 प्रवीण सैनी ।
4:-म0का0 129 लखमीरी।
*कोतवाली मंगलोर पुलिस का विवरण*
1:- उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह।
2:- का0 मनीष कुमार।
3:- का0 अरुण चमोली।

More Stories
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री
देवभूमि रजत उत्सव – 25 साल का सफर बेमिसाल, निरंतर प्रगति पथ पर उत्तराखंड, रजत उत्सव संग सुरक्षित शीतकालीन यात्रा का संकल्प