September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसटीएफ देहरादून व हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता,स्मैक की डीलिंग करते दबोचा नशा तस्कर,भारी मात्रा में स्मैक हुई बरामद।

 

*थाना भगवानपुर*
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में STF देहरादून व हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा स्मैक की डीलिंग करते हुए भगवानपुर इमली रोड स्थित मिलावती ढाबे के पास से अभियुक्त मोहतसिम पुत्र यामीन निवासी ग्राम बालेकी यूसुफपुर भगवानपुर को भारी मात्रा में स्मैक (198 ग्राम), मोबाइल व कुछ रुपयों के साथ दबोचा गया।

*नाम पता अभियुक्त*
मोहतसिम पुत्र यामीन निवासी ग्राम बालेकी यूसुफपुर भगवानपुर

*बरामदगी*
*1* 198 ग्राम स्मैक
*2* 2500 रुपए
*3* मोबाइल 01

*पुलिस टीम*
निरीक्षक शरद चंद्र गुसाईं STF
SI विकास रावत STF
SI ऋषिकांत पटवाल (थाना भगवानपुर)
HC सुधीर केसला STF
का0 दीपक चंदोला STF

You may have missed

Share