*थाना भगवानपुर*
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में STF देहरादून व हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा स्मैक की डीलिंग करते हुए भगवानपुर इमली रोड स्थित मिलावती ढाबे के पास से अभियुक्त मोहतसिम पुत्र यामीन निवासी ग्राम बालेकी यूसुफपुर भगवानपुर को भारी मात्रा में स्मैक (198 ग्राम), मोबाइल व कुछ रुपयों के साथ दबोचा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
मोहतसिम पुत्र यामीन निवासी ग्राम बालेकी यूसुफपुर भगवानपुर
*बरामदगी*
*1* 198 ग्राम स्मैक
*2* 2500 रुपए
*3* मोबाइल 01
*पुलिस टीम*
निरीक्षक शरद चंद्र गुसाईं STF
SI विकास रावत STF
SI ऋषिकांत पटवाल (थाना भगवानपुर)
HC सुधीर केसला STF
का0 दीपक चंदोला STF
More Stories
बुजुर्ग की पुकार पर दौड़ पड़े एसएसपी अजय सिंह, बुजुर्ग लाचार से पार्किंग में मिले जाकर, संबंधित थाना अध्यक्ष को तुरंत शिकायत को निवारण करने का दिया निर्देश !
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई – फर्जी डॉक्टर और कस्टम अफसर बनकर सोशल मीडिया फ्रॉड से ₹50 लाख की ठगी करने वाले दूसरे शातिर आरोपी हिमांशु शिवहरे को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार।
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !