*थाना भगवानपुर*
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में STF देहरादून व हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा स्मैक की डीलिंग करते हुए भगवानपुर इमली रोड स्थित मिलावती ढाबे के पास से अभियुक्त मोहतसिम पुत्र यामीन निवासी ग्राम बालेकी यूसुफपुर भगवानपुर को भारी मात्रा में स्मैक (198 ग्राम), मोबाइल व कुछ रुपयों के साथ दबोचा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
मोहतसिम पुत्र यामीन निवासी ग्राम बालेकी यूसुफपुर भगवानपुर
*बरामदगी*
*1* 198 ग्राम स्मैक
*2* 2500 रुपए
*3* मोबाइल 01

*पुलिस टीम*
निरीक्षक शरद चंद्र गुसाईं STF
SI विकास रावत STF
SI ऋषिकांत पटवाल (थाना भगवानपुर)
HC सुधीर केसला STF
का0 दीपक चंदोला STF

More Stories
पौड़ी पुलिस ने भारत के गृहमंत्री के लक्ष्मणझूला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर की व्यापक एवं सुदृढ़ तैयारी,वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को उच्चाधिकारियों द्वारा विस्तृत ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !