मुजफ्फरनगर की थाना सिविल लाइन पुलिस ने अवैध हथियारों का व्यापार करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है पकडे गए आरोपियों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोलीया बरामद हुईं हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 06.08.2025 की रात्रि को थाना सिविल लाइन पुलिस टीम गश्त के दौरान चौकी गेटवे पहुंची तभी वहां एसओजी पुलिस टीम वहां पहुंची तथा जनपद में हो रहे जुर्म जरायम सम्बन्धित वार्तालाप करने लगे तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि सन्धावली अंडरपास के बराबर में 05 व्यक्ति एक स्कूटी के पास हथियारों की खरीद फरोख्त कर रहे है। इस सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक बल प्रयोग कर 05 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद किये गये। अभियुक्तगण द्वारा शस्त्रों की खरीद-फरोख्त करना स्वीकार किया गया है। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* आकिब पुत्र रशीद अहमद निवासी गली नंबर 27 लखीमपुरा थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ उम्र करीब 27 वर्ष
*2.* सालिक पुत्र मोहम्मद तारीका निवासी मोहल्ला बनियापाड़ा निकट कुंभारे वाली मस्जिद थाना कोतवाली नगर जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष
*3.* आरिफ पुत्र मोहम्मद वली निवासी मोहल्ला बनियापाड़ा निकट कुम्हारों वाली गली थाना कोतवाली नगर जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष
*4.* कुश कौशिक पुत्र महेश कौशिक निवासी मोहल्ला खजूरी दरवाजा कस्बा व थाना किला परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ उम्र करीब 24 वर्ष
*5.* असद पुत्र मेहराजुद्दीन निवासी मोहल्ला बनियापाड़ा चौकी के पास थाना कोतवाली नगर जनपद मेरठ उम्र करीब 19 वर्ष
*बरामदगी का विवरण-*
03 अदद नाजायज पिस्टल 9 mm,
एक अदद रिवॉल्वर,
08 तमंचे 315 बोर,
एक तमंचा 12 बोर,
02 मस्कट 12 बोर,
एक स्कूटी बिना नंबर सीज शुदा
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
*1.* मु0अ0सं0– 192/25 धारा-3/5/9/25 आयुध अधिनियम थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर ।
*पूछताछ का विवरण-*
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक गिरोह है जिसका सरगना सालिक है तथा हम 04 लोग इसके सदस्य है।हम पांच लोग गैंग बनाकर आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए अवैध अस्लहों की खरीद फरोख्त का काम करते हुए। हम लोग सस्ते दामों पर अस्लाह खरीदते है तथा अच्छे मुनाफे पर बेचते है तथा पैसे को आपस में बांट लेते है। आज भी हम लोग इन अवैध अस्लाहों को बेचने आये थे।
*गिरफ्तार कर्ता पुलिस टीम-*
*प्रथम टीम-* उ0नि0 प्रशांत कुमार गिरी, उ0नि0 सानू चौधरी, है0कां0 66 सोविंद्र, कां0 408 अंकित ,कां 58 ब्रह्मदेव, कां0 1923 सुधीर, कां0 2013 संकेत, कां0 2268 श्याम सिंह थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर।
*द्वितीय टीम-*
उ0नि0 अजय कुमार गॉड,हे0कां0 391 तरुण पाल, हे0कां0 577 विक्रांत चौधरी,कां0 517 ललित एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
*नोट-* थाना सिविल लाइन व एसओजी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा अभियुक्तगण द्वारा किन-किन लोगों से अवैध शस्त्र खरीदे गये है तथा किन-किन लोगों को अवैध शस्त्रों की सप्लाई की गयी है इसकी भी जानकारी की जा रही है।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।*
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने धराली-हर्षिल में गतिमान राहत एवं बचाव कार्यों की स्मार्ट कंट्रोल रूम उत्तरकाशी में की समीक्षा
जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान जारी,बनभूलपुरा पुलिस ने 02 मामलों में 02 स्मैक तस्कर को 27.68 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार !
ऋषिकेश और हरिद्वार के औषधि विक्रेताओं पर एफडीए की छापेमारी,खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन को मिली गंभीर अनियमितताएं,हरिद्वार की पांच फर्मों के लाइसेंस होंगे निरस्त, दो फर्मां पर दवा बिक्री पर रोक !