August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की कोतवाली नगर पुलिस व एसटीएफ मेरठ की संयुक्त टीम ने 01 शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार,आरीपी के कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगी ब्रेजा कार हुई बरामद।

 

मुजफ्फरनगर पुलिस ने बताया कि मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल तथा थानाध्यक्ष कोतवाली नगर अक्षय शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 07.11.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसटीएफ मेरठ की संयुक्त टीम द्वारा 01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त को बुढ़ाना मोड के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 ब्रेजा कार बरामद की गयी । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 06/07/11.2024 की रात्रि को एसटीएफ मेरठ की टीम को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि मु0अ0सं0- 590/2023 धारा-120B,413,414 भादवि थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ में वांछित अभियुक्त 01 चोरी की कार को लेकर मेरठ से मुजफ्फरनगर की जा रहा है । सूचना पर मेरठ एसटीएफ टीम द्वारा उक्त कार की पीछा किया गया तथा दूरभाष के जरिये थाना कोतवाली नगर को घटनाक्रम के बारे मे बताया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल बुढ़ाना मोड पर बैरियर लगाकर चैकिंग की गयी तथा मेरठ एसटीएफ द्वारा बतायी गयी कार को रोका गया। कार चला रहे व्यक्ति द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसे आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से दिल्ली से चोरी की गयी 01 ब्रेजा कार (फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई) बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बारमदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-441/2024 धारा-51/318(4)/317(2)/336(2) बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*

*1.* उजैर पुत्र दिलशाद निवासी पटेल नगर थाना, देहली गेट जनपद मेरठ ।

 

*बरामदगी-*

✅ 01 ब्रेजा कार

✅ 01 फर्जी नंबर प्लेट DL 1CAG6112

 

*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उनका वाहन चोरी करने का 01 संगठित गिरोह है । हमारे द्वारा अलग-अलग स्थानों से कारों की चोरी की जाती है तथा उन्हे बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। उसने यह कार पांडवनगर दिल्ली से चोरी की थी तथा आज वह चरथावल रोड पर शनिधाम मन्दिर के पास 01 व्यक्ति को कार की डिलीवरी देने आया था कि पुलिस द्वारा पकड लिया गया।

 

*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*

*1.* थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*2.* निरिक्षक सुनील कुमार एसटीएफ, मेरठ।

*3.* उ0नि0 जयवीर सिंह एसटीएफ, मेरठ।

*4.* उ0नि0 ज्ञानेंद्र सिंह नागर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*5.* प्र0उ0नि0 आशीष खोखर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*6.* है0का0 रकम सिंह एसटीएफ, मेरठ।

*7.* है0का0 आकाशदीप एसटीएफ, मेरठ।

*8.* है0का0 रोमीश तोमर एसटीएफ, मेरठ।

*9.* चालक है0कै0 भूपेन्द्र एसटीएफ, मेरठ।

*10.* है0का0 234 इसरार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*11.* का01409 अरविन्द कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

 

*नोट-* गिरफ्तार अभियुक्त उजैर उपरोक्त कुख्यात सुक्को व दद्दो गैंग का सक्रिय सदस्य तथा शातिर वाहन चोर अभियुक्त है जिसके द्वारा विभिन्न स्थानों पर वाहन चोरी की घटना कारित की गयी हैं। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त उजैर उपरोक्त के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

You may have missed

Share