
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख लगातार जारी है इसी कड़ी मे आज गदरपुर पुलिस और एसओजी टीम नव 10000 रूपये के इनामी अपराधी करनैल सिंह उर्फ पिन्टू को गिरफ्तार कर लिया है पकडे गये आरोपी के ऊपर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं हत्या के प्रयास सहित कई संगीन मुकदमे दर्ज़ है आरोपी ने गदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 15 मई 2025 को उस समय अफरा-तफरीमचा दीं थी, जब ग्राम कलकत्ता निवासी बलविंदर सिंह पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायरिंग कर दी थी इस इस हमले में बलविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी जान बमुश्किल बच सकी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। पीड़ित के भाई बलजीत सिंह पुत्र सोला सिंह की तहरीर पर थाना गदरपुर में अभियुक्त करनैल सिंह उर्फ पिन्टू रोढ़ी एवं उसके साथी गुरबाज सिंह उर्फ मानू के विरुद्ध मुकदमा संख्या 130/2025 विभिन्न गंभीर धाराओं में पंजीकृत किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के सख्त निर्देश जारी किए गए। इसके क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना गदरपुर पुलिस द्वारा लगातार दबिशें दी जा रही थी लगातार प्रयासों के बाद दिनांक 20 दिसंबर 2025 को थाना गदरपुर पुलिस ने एसओजी रुद्रपुर के सहयोग से थाना दिनेशपुर क्षेत्र अंतर्गत जाफरपुर मोड़ के पास मुखबिर की सूचना पर 10,000 रुपये के इनामी एवं फरार अभियुक्त करनैल सिंह उर्फ पिन्टू रोढ़ी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि करनैल सिंह उर्फ पिन्टू रोढ़ी एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो क्षेत्र में अपना खौफ कायम करने के लिए आम जनता पर फायर झोंकने से भी नहीं हिचकता था। अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था तथा उसकी गिरफ्तारी पर थाना गदरपुर से 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।उक्त प्रकरण में अभियुक्त का साथी गुरबाज सिंह उर्फ मानू, जिस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था, उसे पुलिस द्वारा पूर्व में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया जा चुका है। वर्तमान गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
➡️ गिरफ्तार अभियुक्त का नाम करनैल सिंह उर्फ पिन्टू रोढ़ी पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी ग्राम कलकत्ती, थाना गदरपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर है। अभियुक्त की उम्र लगभग 27 वर्ष है। वह थाना गदरपुर का घोषित इनामी एवं वांछित अपराधी था।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
➡️ गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं—
*थाना गदरपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर*
1. FIR संख्या 130/2013 — धारा 363, 366, 506, 376 भादवि
2. FIR संख्या 355/2017 — धारा 379, 411 भादवि
3. FIR संख्या 357/2017 — धारा 411, 414 भादवि एवं 3/25 आर्म्स एक्ट
4. FIR संख्या 344/2020 — धारा 307, 353, 427, 34 भादवि एवं 3/25 आर्म्स एक्ट
5. FIR संख्या 222/2023 — धारा 380, 411 भादवि एवं 3/25 आर्म्स एक्ट
6. FIR संख्या 130/2025 — धारा 126(2), 109, 115(2), 351(2) बीएनएस
*थाना मिलकखानम, जनपद रामपुर (उ0प्र0)*
1. FIR संख्या 291/2023 — धारा 380, 411, 457 भादवि
2. FIR संख्या 78/2019 — धारा 147, 148, 149, 307, 379, 420 भादवि एवं 41, 42 वन अधिनियम
3. FIR संख्या 102/2018 — धारा 3(1) गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986
4. FIR संख्या 227/2019 — धारा 336, 427 भादवि एवं 26, 41, 42, 65 वन अधिनियम
5. FIR संख्या 223/2017 — धारा 307, 379, 411, 504, 506 भादवि एवं 26, 41, 42, 52, 65 वन अधिनियम
इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गदरपुर संजय पाठक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विजय कुमार (प्रभारी चौकी सकैनिया) सहित थाना गदरपुर पुलिस टीम एवं एसओजी रुद्रपुर के पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर ने स्पष्ट किया कि जनपद ऊधमसिंहनगर में अपराध और अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। इनामी, फरार एवं शातिर अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी इसी प्रकार सख्ती से जारी रहेगा।

More Stories
रिस्पना पुल पर चलती कार में लगी आग, पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा, चार युवकों की बची जान
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को 24 घण्टे में गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरटीआई में बड़ा खुलासा: हरिद्वार जल संस्थान और पेयजल समिति की मिलीभगत से करोड़ों का घोटाला, सुभाष नगरवासी बने शिकार !