August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण की ज्वाईट सेकेट्ररी ने एम्स ऋषिकेश का किया निरीक्षण, एम्स की सभी व्यवस्थाओ को जांच परख कर प्रगति की कि समीक्षा।

सोमवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ज्वाइंट सेक्रेटरी अराधना पटनायक ने एम्स, ऋषिकेश का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा और संस्थान की अब तक की प्रगति की समीक्षा भी की । ज्वाइंट सेक्रेटरी, भारत सरकार अराधना पटनायक के सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचने पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ. ) मीनू सिंह की अगुवाई में अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों का सघन निरीक्षण किया।


उन्होंने एम्स स्थित सेंट्रल ड्रग स्टेंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ) के सब जोनल ऑफिस, फार्माकोलॉजी विभाग, संस्थान की स्किल लैब व टेलिमेडिसिन सेंटर का निरीक्षण किया, साथ ही एम्स के ट्रामा सेंटर की व्यवस्थाएं भी देखी। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में ज्वाइंट सेक्रेटरी ने एम्स में निर्माणाधीन पीडियाट्रिक इमरजेंसी सेंटर व ट्रॉमा बिल्डिंग के निर्माण कार्य को भी देखा। उन्होंने एम्स निदेशक कार्यालय स्थित बोर्ड रूम में रिव्यू मीटिंग ली और संस्थान की प्रगति की समीक्षा की, साथ ही मौके पर मौजूद संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों से विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।
इस अवसर पर एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर( डॉ.) मीनू सिंह, डीन रिसर्च प्रो. शैलेंद्र हांडू, डीन एग्जामिनेशन डॉ. प्रशांत पाटिल, प्रभारी डीडीए डॉ. रजनीश कुमार अरोड़ा, डीएमएस डा. भारत भूषण, आयुष्मान भारत योजना के नोडल ऑफिसर डा. मोहित धींगरा, फार्माकोलॉजी विभाग के डॉ. पुनीत धमीजा, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी आदि मौजूद थे।

You may have missed

Share