हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
*”नशा मुक्त देहरादून उतराखण्ड अभियान” के तहत ANTF टीम देहरादून व थाना क्लैमनटाउन की ANTF टीम का संयुक्त चैकिंग अभियान*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद देहरादून वपुलिस अधीक्षक अपराध जनपद देहरादून श्री मान सर्वेश पंवार आईपीएस के दिशा निर्देशन में *युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त देहरादून उत्तराखण्ड अभियान” के तहत नशीले पदार्थों की जांच हेतु एवं आवागमन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध* में निर्देशित किया गया गया है।
उक्त क्रम में श्रीमान *एस पी क्राइम जनपद देहरादन व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन महोदय के पर्यवेक्षण में दिनांक: 16/01/2023को *ANTF प्रभारी रविन्द्र यादव के नेतृत्व में ANTF/थाना क्लैमन्टाऊन की संयुक्त टीम द्वारा आशारोडी चौकी क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चैकिगं स्नापर डॉग को साथ लेकर करवाई जा रही है चेकिंग के दौरान देहरादून की तरफ को आने वाले वाहनों जैसे रोडवेज की बस टैक्सी प्राइवेट वाहन इत्यादि की चेकिंग की जा रही है जिससे कि देहरादून में आने वाले नशे से संबंधित पदार्थों के देहरादून में प्रवेश पर प्रभावी रोकथाम की जा सके
*चैकिग करने वाली टीम*
*1. उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा ANTF*
*2 आरक्षी गौरव चौधरी। (ANTF)*
*3. आरक्षी मोहित। (ANTF)*
*4. आरक्षी मनोज शर्मा। (ANTF)*
*5. आरक्षी प्रदीप खटाना। थाना क्लैमन्टाउन।*
*6- डॉग हैंडलर गगन कपूर।*
7- डॉग सहायक राकेश कुमार।
8-स्नाइपर डाँग जैनी
More Stories
धराली आपदा : अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव ने किया अस्पतालों का निरीक्षण,ग्राउंड जीरो पर टीमें सक्रिय, घायलों का मौके पर उपचार शुरू, तीन प्रमुख अस्पतालों में आरक्षित की गई चिकित्सा सुविधा !
देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल किये बरामद !
आज से एम्स में शुरू हुई पीईटी (पेट) स्कैन की सुविधा – केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन !