*”हरिद्वार पुलिस का ऑपरेशन स्माइल”*
*10 वर्षीय मासूम को दिल्ली से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द*
*परिजनों से मिलकर मासूम के चेहरे पर आई मुस्कान*
*मासूम 02 माह पूर्व हरिद्वार से हुआ था लापता*
खुल जायेंगे सभी रास्ते,तू रुकावटों से लड़ तो सही।
सब होगा हासिल,तू अपनी जिद्द पे अड़ तो सही।। ये लाईने फिट बैठ रही है थाना झबरेडा पुलिस की उस टीम पर जिसने एक गरीब माँ के जिगर का टुकडे ऐसे ढूंढा जैसे कोई भूसे के ढेर मे सूई ढूंढ लेता है मामला है
*थाना झबरेड़ा का जहा दिनांक 23.12.2022 को झबरेड़ा के पास गुड की चरखी में काम करने वाले राजीव ने अपने 10 वर्षीय बेटे के लापता होने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा नाबालिक की बरामदगी हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा नाबालिक की बरमादगी हेतु सैकड़ो CCTV कैमरों को चैक कर हरिद्वार, सहरानपुर, मु0नगर, दिल्ली आदि जगहों पर जाकर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से अभिषेक की तालाश की गई।
जिस पर बच्चे के दिल्ली में होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम द्वारा तुरंत दिल्ली पहुंच कर CCTV कैमरों व स्थानीय लोगों की मदद से उक्त बालक को आसफ अली रोड़ दिल्ली से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया कीसी अमीर का बच्चा होता तो पुलिस टीम पर ईनामो की बौछार हो जाती लेकिन इस गरीब मजदूर के दिल के टुकडे पर सिर्फ और सिर्फ धन्यवाद ही मिल सकता है लेकिन इस माँ की आंखो से निकले गंगाजल की किमत शायद इस मिशन मे जी जान से जुटी पुलिस टीम ही समझ सकती है कि ये दुआये मिलने वाले उन ईनामो से कितनी ज्यादा है।
बच्चे के मिलने पर परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस को धन्यवाद किया गया साथ ही “दिया समाचार परिवार ” भी अपनी तरफ से पूरी टीम की कर्तव्यनिष्ठा और मानवता से ओतप्रोत की भावना को अपनी तरफ से ठेर सारी शुभकामनाऐ और धन्यवाद प्रेषित करता है और आशा करता है कि भविष्य मे भी इसी तरह देवभूमी का मान बढाने के काम करती रहे ।
(प्रधान सम्पादक राष्ट्रीय दिया समाचार )
*पुलिस टीम*
1.संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष झबरेड़ा
2.विपिन कुमार चौकी प्रभारी लखनौता
3. कां देवेंद्र
4.कां कुंवर सिंह
5.HG अभिमन्यु
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद