
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकान्त मिश्रा के कुशल निर्देशन में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो पिछले कई महीनों से बुजुर्ग महिलाओं को चैन लूट का निशाना बना रहे थे। दोनों बदमाश सुनसान गलियों में घूमते हुए अकेली महिलाओं को देखकर तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल पर झपट्टा मारते और फरार हो जाते थे। पकडे गए आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए शातिर तरीके अपनाते थे आरोपियों ने बताया की वें घटना के बाद मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदल देते थे, और बाइक की बॉडी पर अलग-अलग रंग की लेमिनेशन पन्नी चिपका देते थे ताकि CCTV कैमरों से पहचान न हो सके। इस चालाकी की वजह से वे अब तक पुलिस की पकड़ से बचते रहे जिसके बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटनाओं का संज्ञान लेकर घटनाओ का खुलासा करने के लिएb3 पुलिस टीमौ का गठन करते हुए पुलिस अधीक्षक काशीपुर और क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में सुरागरसी, पतारसी, सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। गठित टीमों ने मुरादाबाद, काँठ, ठाकुरद्वारा, बिजनौर, बरेली और रामपुर क्षेत्रों में लगातार दबिश देकर अपराधियों की खोज की जिसके बाद मुखबिर की सटीक सूचना पर कोतवाली जसपुर पुलिस (गठित पुलिस टीमों) ने असलम उर्फ शाहनवाज और आफान को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से घटनाओं में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें, दो तमंचे, जिंदा कारतूस, दो सोने की चेन और ₹29,000 नकद बरामद किए गए पूछताछ मे आरोपियों ने पुलिस को जसपुर और आईटीआई क्षेत्र की तीन चैन लूट घटनाओं को करना स्वीकार किया है।
🔷 *घटनाओं का क्रमवार विवरण :*
1️⃣ 18 सितंबर 2025 — पंजाबी कॉलोनी, गुरुद्वारे के पीछे गली, जसपुर में बुजुर्ग महिला से चैन लूट।
➡️ एफआईआर नं.- 434/25, धारा-304(2) BNS, कोतवाली जसपुर
2️⃣ 17 मार्च 2025 (पहली घटना) — सीटी पेट्रोल पंप के पास, आईटीआई थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार महिला से चैन लूट।
➡️ एफआईआर नं.- 63/25, धारा-304(2) BNS, थाना आईटीआई
3️⃣ 17 मार्च 2025 (दूसरी घटना) — सुभाष चौक, होटल वाली गली, जसपुर में बुजुर्ग महिला से चैन लूट।
➡️ एफआईआर नं.- 91/25, धारा-304(2) BNS, कोतवाली जसपुर
🔷 *बरामदगी विवरण :*
➡️ एक सोने की चैन मय लॉकेट (क़ीमत ₹90,000)
➡️ एक सोने की चैन (क़ीमत ₹70,000)
➡️ ₹29,000 नकद — चैन बेचकर प्राप्त राशि
➡️ नीले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल
➡️ सिल्वर रंग की हीरो स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल
➡️ एक तमंचा 12 बोर मय एक जिंदा कारतूस
➡️ एक तमंचा .32 बोर मय एक जिंदा कारतूस

🔷 *गिरफ्तार अभियुक्त :*
1️⃣ असलम उर्फ शाहनवाज, पुत्र जाबिर, निवासी नया गाँव अकबरपुर चेदरी, थाना काँठ, जनपद मुरादाबाद (उ.प्र.), उम्र 36 वर्ष
2️⃣ आफान, पुत्र हनीफ, निवासी आसियाना कॉलोनी, मोहल्ला टिड्डावाला, थाना काँठ, जनपद मुरादाबाद (उ.प्र.), उम्र 27 वर्ष
➡️ दोनों अपराधियों के विरुद्ध काशीपुर, रामनगर, मुरादाबाद, काँठ, छजलैट, कटघर आदि थानों में चोरी, लूट, डकैती, पुलिस मुठभेड़ व गैंगस्टर एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकान्त मिश्रा ने स्पष्ट संदेश दिया की “महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।पुलिस लगातार रात्रि गश्त, तकनीकी निगरानी और जन-सहयोग के माध्यम से अपराध नियंत्रण के लिए सक्रिय है।”
🔷 *अनावरण में सम्मिलित पुलिस टीम :*
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर राजेन्द्र सिंह डांगी
थाना प्रभारी आईटीआई कुन्दन सिंह रौतेला
व0उ0नि0 जावेद मलिक
उ0नि0 सुशील कुमार, उ0नि0 संतोष देवरानी, उ0नि0 इन्द्र सिंह ढेला
का0 कुलदीप सिंह, का0 गिरीश काण्डपाल, का0 कैलाश तोमक्याल (SOG), का0 भूपेन्द्र आर्य (SOG), का0 वीरेन्द्र रावत (SOG)
का0 हेमगिरी, का0अब्दुल मलिक, का0 अरुण कुमार, हो0गा0 दिक्षित

More Stories
इंडियन सोसाइटी ऑफ रेडियोग्राफर एंड टेक्नोलॉजिस्ट के स्टेट चैप्टर का हुआ गठन, हरदिल अज़ीज़ महेंद्र भंडारी को चुना प्रदेश अध्यक्ष और अभय नेगी को सौपी महामंत्री की ज़िम्मेदारी !
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस और एस.टी.एफ की टीम ने 25 हज़ार के इनामी बलात्कार के आरोपी आरिफ को किया गिरफ्तार, डेढ़ साल की फरारी भी नहीं आई आरोपी के काम,
खेलों से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास, सांसद खेल महोत्सव से मिल रहा छुपी प्रतिभाओं को मंच:सांसद डा. नरेश बंसल !