January 31, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

डाकपत्थर के छात्रों द्वारा बीएड संकाय की संबद्धता को लेकर चलाए जा रहे आमरण अनशन को समर्थन देने पहुंचे जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष,डाकपत्थर महाविद्यालय की संकाय संबद्धता प्रक्रिया शीघ्र करे विश्वविद्यालय- नेगी।

विकासनगर- वीर शहीद केसरी चंद महाविद्यालय, डाकपत्थर के छात्रों द्वारा बीएड संकाय की संबद्धता को लेकर कई दिनों से चलाए जा रहे आंदोलन/ आमरण अनशन को समर्थन देने पहुंचे जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने आंदोलित छात्रों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को राजभवन एवं शासन स्तर पर रखा जाएगा, जिसके लिए राजभवन से लगातार संपर्क किया जा रहा है | छात्र तीन दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं ,लेकिन शासन/ विश्वविद्यालय प्रशासन खामोश है | छात्रों को संबोधित करते हुए नेगी ने कहा कि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध डाकपत्थर महाविद्यालय के अतिरिक्त प्रदेश के अन्य कॉलेजों/ महाविद्यालयों की संकाय (फैकल्टी) संबद्धता /एफीलिएशन आगे बढ़ाने की दिशा में विश्वविद्यालय प्रशासन निकम्मा साबित हो रहा है तथा इस निकम्मेपन की वजह से हजारों छात्रों का भविष्य, उनको मिलने वाली छात्रवृत्ति एवं डिग्री प्रभावित हो रही हैl नेगी ने कहा कि राजभवन एवं शासन स्तर से शासन हो रही ढिलाई के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन नकारा साबित हो रहा है| कई कॉलेजों ने संबद्धता संबंधी सारी प्रक्रिया पूरी कर रखी हैं, लेकिन आज तक कॉलेजों का पैनल नहीं हो पाया और जहां पैनल हुआ है वहां कोई प्रगति दिखाई नहीं दे रही है | नेगी ने कहा कि कॉलेजों की संबद्धता न होने के चलते छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है तथा उनको अपने भविष्य की चिंता सता रही है |कई छात्र अन्य क्षेत्रों में अध्ययन करना चाहते हैं, लेकिन डिग्री न मिलने के कारण लाचार हैं और आरक्षित वर्ग के छात्र छात्रवृत्ति न मिलने के कारण परेशान हैं |समर्थन देने पहुंचे मोर्चा महासचिव आकाश पंवार भी मौजूद थे | आमरण अनशन में बैठे छात्रों में- छात्रसंघ अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ,रिंकू दास, रोहित कुमार, गणेश थापा व रियासत खान रियाज़, आर्यन, प्रवेश, रुचि, सुमन, निखिल, हितेश, आसिफ, रुचिका, रीना, अंकिता, कोमल, ऋषिका, मनीषा, राजपाल, नरेंद्र, कनक, साक्षी, कृतिका, सोनम, विपिन, अंजलि, रूबी, रितेश आदि शामिल थे |

You may have missed

Share