August 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

गजब का दिमाग पाया बंदे ने ,पुलिस को दे रहा था चकमा, आँनलाईन शापिंग बैग की आड दे डिलेवरी करता था शराब की।


*ऑनलाइन सामान डिलीवरी बैग में कर रहा था शराब तस्करी रानीपोखरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार*
======================

राजधानी मे नशे के सौदागर नशा परोसने के नये नये तरीके आजमाते है कभी कोई फूड डिलीवरी के बैग मे स्मैक बेचता पकडा जाता कभी कोई चरस ,जिसके चलते इमानदारी से काम करने वालो को भी पुलिस शक कि निगाह से देखती है देवभूमी को नशामुक्त करने के अभियान के चलते उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों /शराब की तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाये जाने एवं अवैध शराब की बरामदगी हेतु सघनता से चेकिंग हेतु जनपद के समस्त उच्च अधिकारी गणों एवं समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को अभियान चलाकर अधिक से अधिक मादक पदार्थों की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया प्राप्त निर्देशों के क्रम में *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण * के निर्देशानुसार, *क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों /शराब की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर मादक पदार्थों/शराब की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।

इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15/07/2023 की शाम को वाहन चेकिंग के दौरान थाना रानीपोखरी गेट के पास देहरादून से ऋषिकेश की तरफ आ रहे एक स्कूटी सवार को रोककर चेक किया गया रोकने पर स्कूटी चालक द्वारा बताया गया कि वह ऑनलाइन सामान डिलीवरी का काम करता है लेकिन जैसे ही बैग को खोल कर चेक किया गया तो बैग में अवैध अंग्रेजी शराब की 2 पेटी (96 पव्वे ) बरामद किए गए इस व्यक्ति द्वारा पुलिस को चकमा देने की वजह से शराब तस्करी हेतु इस बैग का इस्तेमाल किया जा रहा था ।
उक्त व्यक्ति को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
=======================
*1- बालिस्टर पुत्र राजेंद्र शाह निवासी खैरा आजम थाना बैकुरपुर जिला गोपालगंज बिहार हाल निवासी प्रेमपुर माफी कौलागढ़ थाना कैंट देहरादून उम्र 26 वर्ष*

*बरामदगी माल*
1- 02 पेटी (96 पव्वे )अवैध अंग्रेजी शराब 8PM whisky

*पुलिस टीम*

1- उप निरीक्षक रघुबीर कप्रवान थाना रानीपोखरी
2- कॉन्स्टेबल वीर सिंह
3-कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र नेगी

You may have missed

Share