देहरादून की थाना राजपुर की आईटीपार्क पुलिस चौकी ने हिट एंड रन के मामले का खुलासा कर दिया है जिसमे एक गाड़ी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मौके से फरार हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया अपको याद दिला दे कि दिनांक 26-03-2024 को वादी उदित सिंह पुत्र नरेंद्र पाल, निवासी जीएमएस रोड ने थाना राजपुर पर तहरीर दी कि एक्सयूवी 500 पर बैठे दो व्यक्तियों ने सहस्त्र धारा रोड, एचडीएफसी बैंक के पास उनके मित्र आशीष शर्मा को अपनी गाड़ी से कुचल दिया और मौके से भाग गए। घायल आशीष शर्मा को इलाज हेतु मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में मु0अ0सं0- 72/24 धारा 304 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना में शामिल व्यक्तियों कि शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष राजपुर को दिये गए निर्देशों के क्रम में थाना राजपुर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई, साथ ही घटनास्थल व उसके आस-पास सहस्त्रधारा रोड के करीब 250 सीसीटीवी कैमरो को चेक कर लगातार सुरागरसी पतारसी करते मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, जिसके परिणाम स्वरुप मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 29-03-2024 को घटना में शामिल अभियुक्त नकुल यादव व नीरज शर्मा को आईटी पार्क, जिओ ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*नाम पता अभियुक्तगण*
1-नकुल यादव पुत्र सुनील यादव, निवासी मकान नंबर 56 मानेसर गुड़गांव हरियाणा, हाल पता गुप्ता जी की बिल्डिंग बीमा बिहार थाना राजपुर देहरादून ,उम्र 30 वर्ष।
2-नीरज शर्मा पुत्र सुभाष चंद्र शर्मा, निवासी डी 23 जनकपुरी साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, हाल पता फ्लैट 632 सुपरटेक आईटी पार्क थाना राजपुर देहरादून उम्र 32 वर्ष।
*बरामदगी*
वाहन संख्या DL12CM1745 XUV 500
*पुलिस टीम*
01- उ0नि0 पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर
02- उ0नि0 शोएब अली, चौकी प्रभारी आईटी पार्क
03- कांस्टेबल दिनेश
04- कांस्टेबल रविंद्र
More Stories
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस ने तीन सालो से फरार चल रहे 5 हज़ारी जलसाज प्रवेश साबरी को किया गिरफ्तार, ज़मीन के फ़र्ज़ी कागज बना कर करीब 50 लाख रुपयों की धोखाधड़ी की घटना को दिया था अंजाम !
महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को सौंपी, निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस की ओर से जारी किया गया नोटिस
गढ़वाल आयुक्त ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण – निदेशक सहित तीन कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित !