January 30, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पशु–पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना हम सबका कर्तव्य : प्रियांशु*।

चमनलाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला

डोईवाला। भीषण गर्मी के प्रकोप से हर कोई जूझ रहा है। इन दिनों तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस के इर्द गिर्द है। जबकि अधिकतम पारा 42 से 43 डिग्री सेल्सियस भी पहुंच रहा है। इस तपती धूप और झुलसा देने वाली गर्म हवाओ से बचने के लिए मनुष्य तो एसी, कूलर, पंखे आदि उपकारों की सहायता से अपना बचाव सकते हैं लेकिन बेजुबान पशु–पक्षियों इस गर्मी की मार झेलने को मजबूर है। पर्यावरण संरक्षण के लिए केवल पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पशु पक्षियों का संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस भीषण गर्मी में बारिश न होने से पानी की कमी, जल श्रोत सूखने जैसे अन्य कई कारण से पशु पक्षियों को जीवित रहने के लिए आवश्यक पानी नहीं मिल पा रहा है। पत्रकार प्रियांशु सक्सेना ने लोगो से अपील करते हुए कहा की अपने घर की छत, द्वार, दुकान और आसपास जानवरों और पक्षियों के लिए किसी बर्तन, कंटेनर आदि में पीने के पानी की व्यवस्था करे। उन्होंने कहा की प्यासे को पानी पिलाना हर मानव का कर्तव्य भी है और धर्म भी है। साथ ही युवाओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक लोगों को इसके प्रति जाकरूक करे।

You may have missed

Share