हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो जिसमें एक लड़का शराब पीते हुए अपने दोनों हाथों में 1_1 पिस्टल लिए अपनी वीडियो बना रहा था उक्त वीडियो के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने पर *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय* द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय* के निर्देशन एवं *श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण* में *प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत बिहार के नेतृत्व में टीम का गठन कर उक्त सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो पर दिखने वाले व्यक्ति के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई हेतु आदेश_निर्देश दिए गए* प्राप्त आदेश निर्देशों के क्रम में *दिनांक 28 अप्रैल 23 को सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के संबंध में मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए एवं वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति के संबंध में थाना क्षेत्र में पूछताछ की गई एवम मुखबिर की सूचना पर सतोवाली घाटी तिराहे पर गौरव डबराल पुत्र स्वर्गीय राकेश डबराल निवासी 25 कावली जीएमएस रोड थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 34 वर्ष* को पूछताछ हेतु रोका एवं *सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो से मिलान करने पर उक्त वीडियो में दिखने वाला लड़का गौरव डबराल ही है तस्दीक होने पर पूछताछ की गई एवं तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति से दो पिस्टल मौके पर ही बरामद हुई जिस पर अभियुक्त से उक्त पिस्टल के लाइसेंस तलब किए गए दिखाने में काशीर रहा बताया कि उक्त दोनों पिस्टल शोभित नामक लड़के की है जिस पर *अभियुक्त को अंतर्गत धारा 25 आर्म्स एक्ट के गिरफ्तार कर* अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा !
*नाम पता अभियुक्त*
====================
*गौरव डबराल पुत्र स्वर्गीय श्री राकेश डबराल निवासी 25 कांवली जीएमएस रोड वसंत विहार देहरादून उम्र 34 वर्ष*
*बरामदगी*
==============°=========
*दो पिस्टल*
*पुलिस टीम*
================
*(1) होशियार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना वसंत विहार देहरादून*
*(2) Si सत्येंद्र सिंह चौकी प्रभारी इंदिरा नगर थाना वसंत विहार देहरादून*
*(3) HC. जितेंद्र कुमार*
*(4) का. अनुज कुमार*
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद