थाना बसंत विहार क्षेत्र मे इन्दिरा नगर पुलिस चौकी के करीब नाथ वैडिग प्वाईंट मे जा रही बारात के स्वागत मे हो रही आतिशबाज़ी ने उस वक्त खतरनाक मोड ले लिया जब बारात के स्वागत मे चल रही आतिशबाज़ी के पटाखे पास से गुजर रही कार संख्या UK07BT-3619 के बोनट मे घुस गये जिसके चलते गाडी मे आग लग गई मौके पर पहुची चीता पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया फिलहाल गाडी मालिक और शादी वाले लोग इन्दिरा नगर पुलिस चौकी मे मौजूद है और कार मे हुए नुकसान का जायजा ले रहे है फैसला चाहे जो भी हो लेकिन सडको पर चलती आतिशबाज़ी कितनी खतरनाक साबित हो सकती है ये केवल एक बानगी है इस घटना से सबक लेकर पुलिस और प्रशासन को इस तरह की आतिशबाजीयो पर रोक लगाने की जरूरत है क्योकि इस तरह से सडको पर चलती आतिशबाज़ी के चलते कभी कोई बडी घटना भी हो सकती है इस कार के नुकसान की भरपाई तो शायद हो भी सकती है लेकिन अगर इस घटना मे कीसी की जान चली जाती तो शायद की कोई भरपाई कर पाता फिलहाल पुलिस दोनो तरफ के लोगो से बात-चीत कर मामला सुलझाने का प्रयास कर रही है।
More Stories
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !
हरिद्वार की गंगनहर पुलिस ने गौ हत्या के आरोप में दो महिलाओ सहित एक पुरुष को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से करीब एक कुंतल गौ मांस किया बरामद,एसएसपी हरिद्वार ने फिर दोहराया गौ तस्करी और गोकशी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी !
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत