August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ये कप्तान है या जादूगर अनाथ बच्चो का जीत लिया दिल एक माह मे दो बार अनाथो का बना नाथ,

 

दलीप यानी सौर दौड़ के राजा, डिफेंडर, संरक्षक, बिग मन से, एक उदार राजा होता है। हमारे चेहरे में हर प्रकाश व्यवस्था, सौर दौड़ के राजा, डिफेंडर, संरक्षक, बिग मन से, एक उदार राजा मतलब होने के कारण दिलीप नाम बहुत सुंदर बन जाता है इसी लिए अपने वादे को पूरा करने पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अनाथ बच्चों के बीच पहुचे और अनाथ बच्चों के साथ भोजन कर बच्चो को खुशियां बांटी

गौरतलब है कि नव वर्ष के अवसर पर 01 जनवरी 2023 को दलीप सिंह कुँवर, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती विनीता कुँवर के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास में रह रहे अनाथ बच्चों के बीच जाकर समय व्यतीत किया था तथा छात्रावास में रह रहे बच्चों के साथ केक काटकर 08 बच्चों का जन्मदिन मनाया था तथा सभी बच्चों से गणतंत्र दिवस के मौके पर पुनः उनके बीच आकर उनके साथ भोजन करने का वादा किया था। अपने उसी वादे को पूरा करते हुए आज दिनांक 26/01/23 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अपनी धर्मपत्नी श्रीमती विनीता कुँवर के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास पहुँचे तथा छात्रावास में रह रहे बच्चों के लिए दिन के भोजन की व्यवस्था कर बच्चो को खुद अपने हाथो से भोजन परोसा इतना ही नही बच्चो मे कोई भेदभाव ना हो इसलिए अनाथ आश्रम के बरतनो मे ही बच्चो के साथ बैच पर बैठकर भोजन किया।

इस दौरान कप्तान और उनकी पत्नी द्वारा छात्रावास में रह रही 3 बालिकाओं सुहानी, दुर्गा व सीमा का जन्म दिन भी सभी बच्चों के साथ केक काटकर धूमधाम से मनाया व भोजन के पश्चात सभी बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया। महोदय तथा उनकी पत्नी को पुनः एक बार फिर अपने बीच पाकर बच्चे बहुत उत्साहित हुए और दोनो साधारण सी दिखने वाली महान शख्सियतो को भीगे दिलो से विदा करते बस यही कह रहे होगे, “

जादू ” आता है तुम्हे – या !!!!!!!!!!!!

किसी इल्म के ” माहिर हो ” ,,,

हमारे दिल पर ” कब्जा ” ,,,,,,,,,,,

किसी ” आम आदमी ” के वश की बात नहीं,,,

 

You may have missed

Share