January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कलियर मेले मे बांग्लादेशी के मिलने से खुफिया विभाग के उडे होश ,हरिद्वार पुलिस और खुफिया विभाग ने बिना वैध वीजा के जायरीन को किया गिरफ्तार।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

*हरिद्वार पुलिस की सतर्कता से धरा गया बांग्लादेशी*

*बिना वैध वीजा कलियर क्षेत्र में घूम रहा था अभियुक्त*

कलियर क्षेत्र में चल रहे उर्स मेले की सुरक्षा हेतु हरिद्वार पुलिस व अभिसूचना विभाग लगातार सक्रिय दृष्टि बनाए हुई है।

इसी बीच कलियर क्षेत्र में बिना वैध वीजा के घूम रहे बांग्लादेशी को अफजाल साहब रोड सरकारी अस्पताल के पास से धर दबोचा गया। जिसके विरुद्ध मु0अ0सं0 374/23 धारा 14 विदेशी अधिनियम व 12 पासपोर्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*
शेख अब्दुल रफीक पुत्र शेख अब्दुल अजीज निवासी मोनी पोस्ट जिला बागेरहाट डिवीजन खुलना बांग्लादेश हाल निवासी बादशाही मस्जिद के पास जिला भरूच गुजरात उम्र 48 वर्ष

*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 अश्वनी बलूनी
2- हे0का0 हनीफ LIU हरिद्वार,

You may have missed

Share