
आज दिनांक 25, 05,2025 को प्रभारी निरीक्षक नई टिहरी अजय जाटव द्वारा पीपल डाली क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों की मीटिंग ली गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, और बताया गया कि…
🔷बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जाना अत्यंत आवश्यक है, अपने अपने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों की जानकारी चौकी पीपल डाली पर दी जाए।
🔷 फड़ फेरी वाले, संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
🔷गांव में मीटिंग कराकर लोगों को किसी भी ऑनलाइन लालच में न आने, और अनजान लिंक से सावधान रहने हेतु बताया जाय।
🔷सभी ग्राम प्रहरियों को हिदायत दी गई कि सभी लोग नशे से दूर रहे और और लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें।
🔷 क्षेत्र में कोई भी प्राकृतिक अथवा अप्राकृतिक घटना घटित होने पर,तत्काल थाना चौकी को सूचित कराए।
🔷ग्रामीण क्षेत्रों में यदि कही पर कच्ची शराब बनाई जाती हो तो उसकी सूचना चौकी थाने पर दे।
🔷घर में बनाई जाने वाली जहरीली शराब से कही बार मृत्य भी कारित हुई हैं अतः कच्ची शराब को गंभीरता से लिया जाए।

🔷अंत में प्रभारी निरीक्षक अजय जाटव द्वारा सभी से उनकी समस्याएं भी पूछी गई।

More Stories
पौड़ी पुलिस ने भारत के गृहमंत्री के लक्ष्मणझूला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर की व्यापक एवं सुदृढ़ तैयारी,वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को उच्चाधिकारियों द्वारा विस्तृत ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !