September 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

झूठी फायरिंग की सूचना ने पुलिस की बनाई रेल, आपसी झगडे के चलते गुमराह किया हरिद्वार पुलिस को,पुलिस ने 151 मे भेजा छः को हवालात।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

*फायरिंग की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस*

*मामला निकला लड़ाई झगड़े का, 06 अभियुक्तों के विरुद्ध की गई 151Crpc की कार्यवाही*

*कोतवाली मंगलौर*

दिनांक 15.03.2023 को मोहल्ला सराय अजीज मंगलौर में फायरिंग तथा दो पक्ष आपस में झगड़ा व मारपीट की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो उक्त सूचना झूठी पायी गयी। मौके पर 06 महिला/पुरुष आपस में लड़ -झगड़ रहे थे जिस कारण शान्ति व्यवस्था भंग होने के सम्बन्ध में धारा 151Crpc के तहत हिरासत में लेकर विधि सम्मत कार्यवाही की गई।

*नाम पता अभियुक्त*
1- मोहम्मद सफ़र उद्दीन पुत्र अयूब हसन
2- मोहम्मद काजम पुत्र आलमी
3- नसीम पुत्र इस्लाम
4- सादिक पुत्र असद सराय अजीज जनपद हरिद्वार
5- दो महिलाएं

*पुलिस टीम*

1- प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज मेनवाल
2- उप निरीक्षक श्री आशीष नेगी
3. हेड कांस्टेबल मनोज मीनांन
4. कॉन्स्टेबल 1290 अरविंद
5. महिला कॉन्स्टेबल सुमित आर्य
6. महिला होमगार्ड सौरभ

You may have missed

Share