पुलिस के द्वारा चौक चौराहो पर चलती वाहन चैकिंग को देखते ही आज के युवा सरपट गाडी को स्नेक स्टाईल मे भगा कर निकल जाते है वजह होती है बिना हेलमेट क्योकि पुलिस उसी सवार को रोकती है जिसके सर पर दुर्घटना के वक्त मौत से बचाने वाला हेलमेट नही होता अगर सरकारी आकंडो की माने तो पूरे देश मे सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक शिकार दोपहिया वाहन चालक ही होते है । 2020 में 47,936 दोपहिया वाहन दुर्घटना के शिकार हुए थे, जिनमें 17,883 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। 2021 में दोपहिया वाहनों की 44,784 दुर्घटनाओं में 18,200 लोगों की मौत हुई थी। 2020 में सड़क हादसों में 7749 पैदल यात्री मारे गए थे जबकि 2020 में इनकी संख्या 7753 थी। लेकिन इतने भयावह आंकडे भी दोपहिया वाहन चालको की लापरवाही पर लगाम लगाने मे नाकाफ़ी साबित हो रहे है। पुलिस समय समय पर यातायात नियमो की अनदेखी करने वालो पर लगाम लगाने के प्रयास और चालको पर यातायात के नियमो को लागू कराने के लिए जुर्मने के साथ साथ चालको को जागरूक करने का प्रयास करके कुछ जाने बचाने का प्रयास समय समय पर करती रहती है
More Stories
देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल किये बरामद !
आज से एम्स में शुरू हुई पीईटी (पेट) स्कैन की सुविधा – केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन !
देहरादून की विकासनगर पुलिस ने अवैध नशे के कारोबारी अब्दुल रहमान को किया गिरफ्तार,पुलिस को आरोपी के कब्ज़े से करीब 32 किलो अवैध डोढ़ा पावडर किया बरामद !