भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद (आई सी. एफ. आर ई) देहरादून और इंटरनेशनल यूनियन ऑफ फॉरेस्ट रिसचर् ऑगेर्नाइजेशनस (आईयूएफआरओ) द्वारा संयुक्त रूप से ‘लचीला परिदृश्य के लिए अंतरार्ष्ट्रीय सहयोग‘ पर दो दिवसीय अंतरार्ष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 29-30 माचर्, 2023 को किया जायेगा। इस संगोष्ठी में भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रिया, कनाडा, जमर्नी, नीदरलैंड, नेपाल, चीन, अजेंर्टीना, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, इथियोपिया, मलावी, चीन और श्रीलंका से कुल मिलाकर 225 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जो भविष्य के लचीला परिदृश्यों के निमार्ण में निकट सहयोग के तरीकों और साधनों पर चचार् करेंगे। कायर्क्रम का शुभारम्भ दिनांक 29.03.2023 को वन अनुसंधान संस्थान परिसर के आई सी. एफ. आर ई सभागार में प्रातः 8.30 बजे होगा।
More Stories
भारी बारिश को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को एलर्ट मोड पर रहने के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल, ने दिए निर्देश,टिहरी पुलिस द्वारा एहतियात बरतते हुए मुनि की रेती, देवप्रयाग एवं घनसाली नदी तट एवं संगम घाटों को कराया खाली !
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन का 50वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
भारी बारिश के बाद नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड़ पर, हर खतरनाक नदी नाले और दरकते पहाड़ो से लोगो को सुरक्षित रखने के लिए लोगो को कर रही जागरूक, एसएसपी नैनीताल हर संवेदनशील इलाकों की पल पल ले रहे खबर !