भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का प्रातः लगभग 5:30 बजे कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास एक्सीडेंट हो गया। घायल ऋषभ पंत के कथननुसार उसको झपकी आने से गाड़ी डिसबैलेंस होकर डिवाइडर से टकरा गई और गाड़ी में अपने आप ही आग लग गई।
दिल्ली से रुड़की आ रहे थे ऋषभ पंत
मौके पर 108 व हरिद्वार पुलिस द्वारा घायल को सर्वप्रथम रुड़की अस्पताल में शिफ्ट किया तत्पश्चात देहरादून भेजा गया जहा से उन्हे मेक्स हास्पीटल देहरादून रैफर किया गया है ।
More Stories
कोतवाली पौड़ी क्षेत्र में लगातार हुई दो चोरी की वारदातों के पीछे सक्रिय शातिर चोर को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपी के पास से चोरी का माल किया बरामद !
डीएम ने दिए 1 अगस्त से 15 अगस्त तक राशन कार्डों के सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश — दूरदराज के क्षेत्रों हेतु गैस गोदामों में वितरण हेतु रोस्टर तैयार करें — पूर्ति निरीक्षक गैस गोदामों का नियमित करें निरीक्षण !
आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु एसएसपी नैनीताल के निर्देश में नशे के तस्करों पर कसा शिकंजा,SOG व वनभूलपुरा पुलिस ने दो मामलों में 27.20 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्कर दबोचे, बुलेट सीज !