भारत सरकार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार परिवहन विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा राज्य में मनाये जा रहे ‘‘सड़क सुरक्षा माह-2025‘‘ के अन्तर्गत खेल प्रतियोगिताओं में सड़क सुरक्षा को सम्मिलित करते हुए बलूनी क्रिकेट एकेडमी, देहरादून में आज दिनांक 11 फरवरी से आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय उत्तराखण्ड सड़क सुरक्षा प्रीमियर लीग-2025 (Uttarakhand Road Safety Premier League-2025) का शुभारम्भ आयुक्त गढ़वाल मण्डल श्री विनय शंकर पाण्डेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पदमश्री पदक प्राप्तकर्ता डाॅ0 बी0 के0 एस0 संजय, वरिष्ठ आर्थोपैडिक विशेषज्ञ, श्री मुकेश ठाकुर, पुलिस अधीक्षक(यातायात) देहरादून भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त आयोजक समिति की ओर से श्री शैलेश तिवारी, आरटीओ(प्रवर्तन) देहरादून, श्री सुनील शर्मा, आरटीओ(प्रशासन) देहरादून, श्री राजेन्द्र विराटिया, एआरटीओ(प्रवर्तन) देहरादून, श्री एम0डी0 पपनोई, परिवहन कर अधिकारी, सुश्री अनुराधा पन्त, परिवहन कर अधिकारी एवं परिवहन विभाग के अन्य कार्मिक उपस्थित थे।
त्वंक ैंमिजल च्तमउपमत स्मंहनम.2025 के अंतर्गत प्रथम मैच सोसियल बलूनी पैंथर्स व तुलाज वारियर्स के बीच खेला गया। तुलास वारियर्स द्वारा टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की गयी व 10 ओवर में 54 बनाये गये। सोसियल बलूनी पैंथर्स द्वारा 4.3 ओवर में 01 विकेट के नुकसान से 58 रन बनाकर मैच जीता। बलूनी पैंथर्स के खिलाड़ी गौरव चमोली मैन आॅफ द मैच रहे।
दूसरा मैच सोसियल यूपीईएस रोयल्स व डी0आई0टी0 किंग्स के बीच खेला गया। यूपीईएस रोयल्स द्वारा टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की गयी व 10 ओवर मंे 03 विकेट के नुकसान पर 154 बनाये जबकि डीआईटी किंग्स 10 में 06 विकेट के नुकसान पर 76 रन ही बना सकी। प्रतियोगिता मंे तौसिफ ने 67 रन बनाकर मैन आॅफ द मैच का खिताब जीता।
तीसरा मैच उत्तरांचल राईडर्स व शिवालिक इंडियंस के बीच खेला गया। शिवालिक इंडियंस द्वारा टाॅस जीतकर पहले बाॅलिंग करने का निर्णय लिया गया। उत्तरांचल राईडर्स द्वारा पहले बल्लेबाजी की गयी व 10 ओवर में 05 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाये जबकि शिवालिक इंडियंस द्वारा 10 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाये गये। प्रतियोगिता मंे अक्षय कुमार ने 29 रन बनाकर मैन आॅफ द मैच का खिताब जीता।
आज आयोजित किये गये मैच में काफी संख्या में काॅलेज/यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं द्वारा भी मैच देखा गया। इसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे जिनके द्वारा रोड़ सेफ्टी के दृष्टिगत आयोजित उक्त मैच की काफी सराहना की गयी।
दिनांक 12-02-2025 को प्रथम मैच डीबीयूयू कैपिटल व ग्राफिक ऐरा टाईटन के बीच खेला जायेगा। इसके बाद आज की विजेता टीमों व कल की विजेता टीम के बीच ड्राॅ के माध्यम से सेमी फाईनल हेतु टीमों का चयन किया जायेगा।
दिनांक 13-02-2025 को फाईनल मैच खेला जायेगा।
More Stories
एसएसपी के निर्देश पर रात भर चला पुलिस का चेकिंग अभियान, आई एस बी टी, रेलवे स्टेशन सहित चौक चौराहो पर की सघन चेकिंग, एसएसपी ने खुद लिया सड़क पर उतर का जायज़ा !
दून पुलिस फिर बनी असहाय बुजुर्ग महिला का सहारा, एसएसपी देहरादून द्वारा शिकायत का त्वरित संज्ञान लेकर दिये थे बुजुर्ग महिला की हर सम्भव सहायता के निर्देश
सम्पूर्ण जनपद में दून पुलिस द्वारा अलर्टनेस के साथ की जा रही चेकिंग, एसएसपी दून समेत समस्त अधिकारी क्षेत्र में मौजूद रह कर चेकिंग व्यवस्था का ले रहे जायजा, पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान