August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

विकासनगर नगर मे भगवांन के घर भी नही रहे महफूज, दानपात्र तोड़कर नकदीऔर घंटी चोर गिरफ्तार

 

अब भगवान के घर भी महफूज नही रह गये न जाने क्यो चोरो मे पुलिस के खौफ के साथ-साथ भगवान का भी खौफ नही रहा और भगवान के मंदिर जो एक धर्म की आस्था का केन्द्र है तक मे चोरी करने से गुरेज नही कर रहे इसकी जीती जागती मिसाल जब सामने आई जब ढकरानी के ही रहने वाले सौरव गुप्ता पुत्र श्री सुनील गुप्ता निवासी हरिपुर ढकरानी थाना विकासनगर जनपद देहरादून ने एक लिखित तहरीर देकर बताया कि दिनांक 8 10 2022 को अज्ञात चोर द्वारा शिव मंदिर सरस्वती विहार हरिपुर से घंटी, दानपात्र से पैसे चोरी कर लिये है तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा अभियोग के अनावरण हेतु उप निरीक्षक पंकज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, पुराने चोरों का सत्यापन किया गया, एवं सर्विलांस की मदद ली गई मुखबिर खास मामूर किए गए, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मंदिर से चोरी गई घंटी एवं नगदी के साथ अभियुक्त हैदर सन ऑफ गुलजार निवासी अंबाडी रोड के पास डाकपत्थर विकासनगर जो कि शातिर किस्म का चोर है और विकास नगर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर को राजकीय इंटर कॉलेज ढकरानी के पास ढकरानी विकास नगर देहरादून से दिनांक 09-10-2022 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त हैदर उपरोक्त थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर है। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश कर जेल तो भेज दिया लेकिन आपसी सौहार्द को बिगाड़ने वाली घटनाओ की पुनरावृति दोबारा ना हो इसके पुलिस और समुदाय के लोगो को बैठ कर इस तरह के असामाजिक तत्वो पर लगाम लगाने का प्रयास करना चाहिए ताकि भविष्य मे आने वाली अनहोनी को टाला जा सके ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

 

हैदर पुत्र गुलजार निवासी अंबाडी मोड के पास डाकपत्थर थाना विकासनगर देहरादून उम्र 27 वर्ष

*माल बरामदगी का विवरण*

मंदिर की घंटी दो

नगदी ₹975 रुपए

 

*आलानकब*

1- लोहे का पाइप

2- शेविंग ब्लेड 3

3- नल की हत्थी टूटी हुई

 

*अभियुक्त हैदर का आपराधिक इतिहास*

1- मुकदमा अपराध संख्या- 51/11 धारा 294, 323, 354 IPC

2- मुकदमा अपराध संख्या- 37/12 धारा 379,354, 411 IPC

3- मुकदमा अपराध संख्या- 256/12 धारा 380, 411 IPC

4- मुकदमा अपराध संख्या- 32/14 धारा 380, 411 IPC

5- मुकदमा अपराध संख्या- 205/14 धारा 325, 506 IPC

6- मुकदमा अपराध संख्या- 91/17 धारा 8/20 NDPS ACT

7- मुकदमा अपराध संख्या- 276/22 धारा 25/4 Arm Act

 

 

 

*पुलिस टीम*

 

उप निरीक्षक पंकज कुमार थाना विकास नगर

कांस्टेबल अनिरुद्ध कुमार

पीआरडी अंकित

You may have missed

Share