जनपद रुद्रप्रयाग में होने वाली श्री केदारनाथ धाम यात्रा काफी चुनौतीपूर्ण रहती है। यात्रा व्यवस्थाओं के सफल संचालन हेतु जनपद रुद्रप्रयाग से सम्बन्धित सभी विभागो का योगदान रहता है। आगामी यात्रा व्यवस्थाओं के सफल संचालन के दृष्टिगत जनपद के जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के स्तर से आवश्यक तैयारियां प्रारम्भ की जा चुकी हैं। स्वयं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा इस बार की यात्रा से पूर्व सभी सम्बन्धित विभागों से व्यक्तिगत समन्वय स्थापित किया जा रहा है। हरेक विभाग की किसी न किसी रूप में पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग से अपेक्षायें अवश्य रहती हैं, किस प्रकार से आगामी यात्रा व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस प्रबन्धन एवं आवश्यक समन्वय स्थापित किया जा सकता है, इस सम्बन्ध में आज दिनांक 29 दिसम्बर 2022 को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशोक अशोक भदाणे एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रुद्रप्रयाग डॉ0 आशीष रावत के मध्य समन्वय बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में श्री केदारनाथ धाम की यात्रा अवधि में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के संचालन के सम्बन्ध में चर्चा हुई। इसमें विगत के वर्ष में आयी चुनौतियों एवं इनको किस प्रकार दूर किया जा सकता है पर चर्चा हुई। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी समय में उनके द्वारा स्वयं गौरीकुण्ड का भ्रमण किया जाना प्रस्तावित है, इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की उपस्थिति में उन स्थलों का निरीक्षण किया जायेगा जहां पर घोड़े खच्चरों को खड़ा किया जाता है व जहां पर से पंजीकरण के पश्चात उनको यात्रा रूट पर भेजा जाता है। इस अवसर पर पशुओं के प्रति होने वाली क्रूरता सम्बन्धी अधिनियम के प्रावधानों पर चर्चा की गयी। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी रुद्रप्रयाग से अपेक्षा की गयी कि वे इस सम्बन्ध में पशुओं के साथ होने वाली क्रूरता विषयक प्रावधानों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करायेंगे ताकि यात्रा काल से पूर्व हरेक व्यक्ति विशेषकर संचालक/हॉकरों को इस सम्बन्ध में जानकारी रहे। पुलिस विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में की जाने वाली वैधानिक कार्यवाही के दृष्टिगत आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अपेक्षा की गयी कि यात्रा काल से पूर्व नियुक्त होने वाले स्टाफ का सम्बन्धित थाना चौकी क्षेत्रान्तर्गत नियुक्त पुलिस प्रभारी से भी परिचय कराया जाना उचित रहेगा ताकि आवश्यकता पड़ने पर अपेक्षित सहयोग लिया जा सके। आगामी समय से इस वर्ष की तुलना में यात्रा बढ़ने की सम्भावना अधिक रहेगी, इस हेतु आवश्यक प्रबन्धन किये जाने की अपेक्षाओं सहित समन्वय बैठक समाप्त की गई।
More Stories
धर्मान्तरण के प्रयास में 5 अभियुक्तों के विरूद्ध उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत अभियोग किया गया पंजीकृत
जेल से जमानत पर छुटते ही शराब के नशे में जंगल मे हुडदंग करना दो दोस्तो को पडा भारी, दोनो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढाया कानून का पाठ
मुख्यमंत्री से वेटलिफ्टर मुकेश पाल ने की भेंट, मुकेश ने भारत के लिए रजत एवं कांस्य पदक जीतकर देश और उत्तराखंड का नाम किया गौरवान्वित