August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र देहरादून पुलिस छलनी से छान रही शहर और देहात,आज फिर चलाया बडे स्तर पर सत्यापन अभियान, 300 से ज्यादा संदिग्धो को हिरासत मे लेकर की गई पूछताछ,करीब 450 लापरवाह मकान मालिको से वसूला करीब 44 लाख का जुर्माना, पूरी राजधानी मे है हमारी बाज जैसी नजर-, एसएसपी देहरादून।

आज राजधानी पुलिस ने शहर से देहात तक चला सत्यापन अभियान चलाकर करीब 44 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूलकर 301 संधिक्तो को हिरासत को भी हिरासत मे लेकर पूछताछ कर उनकी कुंडली खंगाली गयी इस अभियान मे पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 442 मकान मालिकों के पुलिस ने किए चालान कर, 44 लाख 20 हज़ार का जुर्माना वसूला आपको बता दे कि एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर संपूर्ण जनपद में लगातार व्यापक स्तर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते*अलग- अलग पुलिस टीमों द्वारा डोर टू डोर जाकर कुल 4209 लोगों का सत्यापन कर एकत्रित की उनकी व्यक्तिगत जानकारी ली गई इस अभियान के चलते ही पुलिस टीमो ने पुलिस अधिनियम के तहत 176 व्यक्तियों के चालान कर 62,500/- ₹ का जुर्माना अलग से वसूल किया साथ ही मौके पर कोई वैध दस्तावेज न मिलने पर 301 संधिक्त व्यक्तियों को संबंधित थाने/चौकी में लाकर पूछताछ की गई

एसएसपी देहरादून ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत पूरे जनपद में संधिक्त/ बाहरी व्यक्तियों को चिन्हित करने के लिये लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। :-अजय सिंह एसएसपी देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर आज दिनांक 10/03/2024 की प्रातः दून पुलिस द्वारा संपूर्ण जनपद में बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में जनपद पुलिस की अलग- अलग टीमों द्वारा अर्द्धसैनिक बलों तथा पी0ए0सी0 को साथ लेकर थाना क्षेत्रों में निवासरत किरायेदारों, बाहरी जनपदों से कार्य करने आने वाले लोगों, रेहडी/ ठेली वालों, स्क्रैप डीलर/ कबाड़ियों व अन्य संधिक्त व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। लगभग 06 घंटे तक चले सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा डोर टू डोर जाकर कुल 4209 लोगों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए उनकी व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित की गई। इसके अतिरिक्त किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 442 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 44 लाख 20 हज़ार ₹ का जुर्माना वसूला गया।

अभियान के दौरान मौके पर कोई वैध दस्तावेज ना दिखा पाने पर 301 संधिक्त व्यक्तियों को संबंधित थानों में लाकर उनसे पूछताछ की गई, साथ ही 176 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान कर 62,500 /- ₹ का जुर्माना वसूला गया।

You may have missed

Share