*उत्तराखंड में आम आदमी पार्ट एक्शन में नजर आ रही है पार्टी ने नगर निगम चुनाव के लिए जनता को 15 गारंटेड गारण्टी दी हैं
*मेरा देहरादून, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रुद्रपुर, हल्द्वानी, काशीपुर, ऋषिकेश, श्रीनगर, कोटद्वार, हरिद्वार, रुड़की नगर निगम समेत उत्तराखंड का समस्त स्कॉलर्स भै बहन आप्ते, समितियों ते, व सभी जन संगठनों को आम आदमी की अपील या संदेश – सचिन थपलियाल*
*आम आदमी के घोषणा पत्र में जनता का जुड़ाव जरूरी है औऱ जुड़ाव गारंटियों से भी, नहीं तो चुनाव महज शोर शराबा या आरोपों प्रत्यारोप बनकर रह जाता है उत्तराखंड प्रदेश के निगम चुनावों में जनभागीदारी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना देहरादून नगर निगम के लिए ग्रीन मेनिफेस्टो है! क्योंकि शहर की भाग दौड़ में पड़े लोग अपने शहर के लिए स्वच्छ वातावरण हवा पानी औऱ अपनी जिंदगी से जुड़े प्राकृतिक संरक्षण की गारंटियों को भूल गए हैं.*
*आपकी सरकार में पर्यावरण एक्ट के जरिए सिटी संरक्षण एक्ट, युवा न्याय के जरिए युवाओं को एक मुश्त एक मुक्त शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार और नारी न्याय के जरिए बहनों को समानता और सुरक्षित माहौल तो गारंटेड होना चाहिए!*
आम आदमी पार्ट के सचिन थपलियाल ने कहा कि आम आदमी जन को देश में फारेस्ट कंजर्वेशन अमेंडमेंट एक्ट 2023 के कानूनों पर भी एक आम स्टैंड बिल सदन से लेकर सड़कों पर सार्वजनिक करना चाहिए धन्यवाद*

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन