देहरादून के तेज तर्रार एसएसपी अजय सिह की पुलिस और एसटीएफ ने आज के ही दिन हुई राजपुर रोड पर रिलायंस ज्वैलर्स पर हुई डकैती में बड़ी कार्यवाही की है दून पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही मे दो लाख का ईनामी विक्रम यूपी से गिरफ्तार हुआ है और देर रात विधिक कार्यवाही और हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस पर हमला कर फरार होने की कोशिश करने पर पैर मे गोली लगने से घायल हो गया पुलिस द्वारा देर रात की जा रही गहन पूछताछ व कानूनी कार्यवाही के उपरांत हथियार की रिकवरी के लिए प्रेमनगर के जंगल एरिया में अभियुक्त ने किया पुलिस पर रिकवरी की प्रक्रिया दौरान जानलेवा हमला कर दिया जिसके बाद संयुक्त टीम ने बचाव में फायर करना पडा जिसमे बदमाश विक्रम के पैर में गोली लगी अभियुक्त विक्रम की निशादेही पर एक लोडेड पिस्टल बरामद की गई है आपको बता दे कि अब तक रिलायंस लूट की घटना व साजिश में शामिल आठ लोग हो गिरफ्तार हो चुके है।
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !