August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून अगस्त माह मे पुलिस के हीरो ,नाले मे डुबते हुए की बचाई थी, जान ,कप्तान ने दिया इनाम

 

 

 

 

 

 

 

माह अगस्त में जनपद देहरादून के विभिन्न थानों/इकाईयों में नियुक्त निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारियों को उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों के लिये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

*1: कां0 मनोज यादव*

*2- कां0 ईश कुमार*

*कोतवाली डालनवाला:-*

उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा दिनांक: 31-08-2022 को सर्वे चौक के पास सडक किनारे एक नाले में गिरे व्यक्ति को समय रहते नाले से बाहर निकालकर मौके पर उसे प्राथमिक उपचार देते हुए तत्काल प्राइवेट वाहन से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां समय से उपचार मिलने के कारण उक्त व्यक्ति की जान बच सकी। पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता से किये गये उक्त सराहनीय कार्य के सोशल मीडिया, न्यूज चैनलो व समाचार पत्रों के माध्यम से प्रसारित होने पर आम जनता के मध्य पुलिस की एक सकारात्मक छवि बनी। इसके अतिरिक्त उक्त आरक्षियों की पूर्व में थाना क्षेत्र में घटित लूट व चोरी की घटनाओं के अनावरण में भी महत्वपूर्ण

You may have missed

Share