माह अगस्त में जनपद देहरादून के विभिन्न थानों/इकाईयों में नियुक्त निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारियों को उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों के लिये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
*1: कां0 मनोज यादव*
*2- कां0 ईश कुमार*
*कोतवाली डालनवाला:-*
उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा दिनांक: 31-08-2022 को सर्वे चौक के पास सडक किनारे एक नाले में गिरे व्यक्ति को समय रहते नाले से बाहर निकालकर मौके पर उसे प्राथमिक उपचार देते हुए तत्काल प्राइवेट वाहन से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां समय से उपचार मिलने के कारण उक्त व्यक्ति की जान बच सकी। पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता से किये गये उक्त सराहनीय कार्य के सोशल मीडिया, न्यूज चैनलो व समाचार पत्रों के माध्यम से प्रसारित होने पर आम जनता के मध्य पुलिस की एक सकारात्मक छवि बनी। इसके अतिरिक्त उक्त आरक्षियों की पूर्व में थाना क्षेत्र में घटित लूट व चोरी की घटनाओं के अनावरण में भी महत्वपूर्ण
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,