September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

डोईवाला डकैती मे 11 अभियुक्तो पर लगी गैंगस्टर, हाई प्रोफाइल डकैती को दिया था अंजाम 8 आ चुके काबू मे 3अभी भी है फरार, कोतवाली डोईवाला पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियोग किया पंजीकृत।”

डकैती से सम्बन्धित 11 अभि0गणो को विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया”o
———————————————–
थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 15.10.2022 को हुई डकैती के संबंध में थाना डोईवाला, देहरादून पर मु0अ0सं0-371/22 धारा 395/412/120बी/34 IPC पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 08 अभियुक्तों को गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से नगदी, सोने व हीरे के जेवरात, घटना मे प्रयुक्त अस्लाह एवं प्रयुक्त वाहनो को बरामद किये जा चुके है।
श्रीमन पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादन द्वारा संगीन अपराधो मे संलिप्त अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर अपराधो की रोकथाम किये जाने हेतु वर्तमान मे प्रचलित अभियान के अन्तर्गत निर्गत आदेशो-निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण * दिशा-निर्देशानुसार व *क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में *प्रभारी निरीक्षक डोईवाला* द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत डकैती से संबंधित अभि0गणों के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये के सम्बन्ध मे जिलाधिकारी देहरादून से गैग चार्ट पर अनुमोदन कराया गया। उक्त गैंगचार्ट मे अंकित गैग लीडर व सदस्य/अभियुक्तगण सुसंगठित गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त है, जिनके विरूद्ध थाना हाजा पर 1-मु0अ0सं0-371/22 धारा 395/412/120B/34 IPC 2- मु0अ0सं0 378 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 3- मु0अ0सं0 380/22 धारा 379/420/411भादवि 4- मु0अ0सं0 389/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 5- मु0अ0सं0 390/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 6- मु0अ0सं0 427/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट इत्यादि अभियोग पंजीकृत है। उक्त अभि0गणो का जनता में भय व आतंक व्याप्त है तथा समाज के लोग इनके विरूद्ध गवाही/शिकायत करने से भी डरते हैं । यह अपने भौतिक/आर्थिक लाभ हेतु भादवि के अध्याय 16 व 17 में वर्णित कथित अपराध करने में अभ्यस्त हैं व *उक्त मुकदमों में 08 अभियुक्त जेल में निरूद्ध हैं तथा 03 अभियुक्तगण गिरफ्तारी हेतु शेष है जिसमें 2 अभियुक्तगणों पर 2-2 लाख व एक अभियुक्त पर 50000/- रुपये का इनाम घोषित है* । व्यापक जनहित मे इनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा प्रतीत होने पर इनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करने हेतु उच्चाधिकारी गण व जिला मजिस्ट्रेट महोदय देहरादून के कार्यालय से गैंग चार्ट पर आज दिनांक 1101.2023 को अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है। अनुमोदित गैंगचार्ट के आधार पर उक्त गैंग के अभियुक्तगणो (लीडर/सदस्यो) के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 12/23 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986, बनाम-महबूब आदि पंजीकृत किया गया। पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना उच्चाधिकारीगणो के आदेशानुसार थानाध्यक्ष श्री शिशुपाल सिंह राणा थाना रानीपोखरी द्वारा सम्पादित की जाएगी।
*पंजीकृत अभियोग विवरण*
—————————————
मु0अ0सं0 12/23 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986, बनाम-महबूब आदि

*विवरण गैंगलीडर/सदस्य*
————————————–
1-महबूब पुत्र श्री इमरान उम्र-40 वर्ष निवासी ग्राम बसेडा छपार मुजफ्फरनगर हाल निवासी कुडकावाला डोईवाला(गैंगलीडर)
2-मुनव्वर पुत्र नूर अली उम्र-27 वर्ष निवासी सरवट हाजीपुरा मुजफ्फरनगर
3-शमीम पुत्र इदरीश उम्र-30 वर्ष निवासी ग्राम बसेडा मुजफ्फरनगर हाल निवासी तेलीवाला डोईवाला 4-तहसीम कुरैशी पुत्र वाहिद कुरैशी निवासी मौहल्ला खैल थाना कान्धला जिला शामली उ0प्र0 उम्र-39 वर्ष
5-मौ0 रियाज पुत्र आमिर अहमद उम्र-58 वर्ष निवासी शाहबुद्दीनपुर, नियाजुपुरा कोतवाली शहर जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0
6-वसीम उर्फ काला पुत्र शराफत निवासी खालापार PS कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर उ0प्र0
7-नावेद पुत्र इकबाल निवासी नियाजुपुरा थाना कोतवाली नगर मु0नगर उ0प्र0
8-मेहरबान उर्फ बावला पुत्र फैयाज निवासी खाला पार (दरोगा की कोठी) थाना कोतवाली नगर मुज्जफरनगर उ0प्र0
9-नफीस उर्फ सपाटा पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मौहल्ला इस्लामाबाद थाना सरधना जिला मेरठ
10-सफीक उर्फ सादा पुत्र नूरहसन निवासी हाजीपुरा थाना कोतवाली नगर मुज्जफरनगर उ0प्र0
11-परवेज उर्फ बाबा पुत्र आलमगीर निवासी मोबिन नगर समर गार्डन फतेउल्लापुर थाना लिसाडीगेट मेरठ (क्रम सं0-2 से 11 तक सभी सदस्य)

You may have missed

Share