January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रात के अंधेरे में घने आम के बगीचों के बीच गौकशी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार अन्य फरार।

*
दिनांक 13-05-2023 को उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की टीम को मुखबिर खास द्वारा पतारस्सी – सुरागरस्सी करने के दौरान थाना क्षेत्र भगवानपुर के अंतर्गत ग्राम सिकरौडा में राजकीय इंटर कॉलेज के पास सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम सिकरौडा के में शहीद कसाई के बाग के पास एक अन्य बाग में कुछ व्यक्ति गोकशी कर रहे हैं सूचना पर गोवंश टीम द्वारा रात के अंधेरे में दबिश दी गई तो मौके से एक अभियुक्त मेहरबान को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से लगभग 310 किलोग्राम गौमांस, गोवंश के आठ खुर, गोवंश के दो सिर, गोवंश की दो खाल, गोकशी उपकरण, दो दुपहिया वाहन एवं मौके से फरार अभियुक्त गण के दो मोबाइल बरामद हुए। मौके से गिरफ्तार किए गए व्यक्ति द्वारा गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पार्टी पर हमला कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई, जिसने पूछताछ पर बताया कि उसने एवं उसके मौके से फरार अन्य साथियों के द्वारा दो गायों को मिलकर काटा गया है जिसके गोमांस को हम लोग बेचने की फिराक में थे। की पुलिस का छापा लग गया है। मौके से फरार उक्त तीनों अभियुक्त गण के विरुद्ध धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत एवं मौके पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम एवं 353 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। फरार अभियुक्तगण की तलाश जारी है।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त*
1:- मेहरबान पुत्र सुलेमान उम्र 28 वर्ष निवासी निकट बड़ी जामा मस्जिद ग्राम इमली खेड़ा, थाना कलियर, जनपद हरिद्वार।

*फरार अभियुक्त*
1:- शाहनजर पुत्र मतलूब।
2:- आरिफ पुत्र सुभान।
3:- काला पुत्र उस्मान।
4:- दो अन्य अभियुक्तगण नाम अज्ञात निवासीगण ग्राम सिकरोडा, थाना भगवानपुर हरिद्वार।

*बरामदगी*
1:- लगभग 310 कि ग्रा0 गोमांस।
2:- दो गोवंश सिर, दो गोवंश खाल, आठ गोवंश खुर।
3:- 03 लोहे की छुरी।
4:- 05 कुल्हाड़ी।
5:- एक काले रंग की बजाज पल्सर मो0सा0- UA 07 S 0814,
6:- एक काले रंग की ग्लैमर मो0सा0 बिना नंबर।
7:- एक फरार अभियुक्त का रियल मी कम्पनी का एंड्रायड मोबाइल।
8:- दुसरे फरार अभियुक्त का काला कीपैड वाला मोबाइल फोन।

*गोवंश स्क्वाड टीम का विवरण:-*
1:-उ0नि0 आशीष कुमार
2: उ0नि0 शरद सिंह।
3:-का0 1306 राजेन्द्र।
4:-का0 277 ब्रज किशोर।
5:-का0 28 प्रवीण सैनी।

You may have missed

Share