August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

महंत रविंद्र पुरी महाराज के सानिध्य में श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम राजस्थान से पवित्र ज्योति लाने के लिए गया सेवादारों व श्रद्धालुओं का जत्था, पवित्र ज्योति आज पहुची देहरादून, आदर्श मंदिर पटेल नगर में हुआ ज्योति का भव्य स्वागत

दिनांक 23 मार्च 2023 की रात्रि में देहरादून से गया सेवादारों व श्रद्धालुओं के जत्थे ने आज प्रातः पवित्र ज्योति के साथ जनपद देहरादून में प्रवेश किया जहां आदर्श मंदिर पटेल नगर में पवित्र ज्योत का पूजा अर्चना के साथ भव्य स्वागत हुआ श्री पृथ्वी नाथ जी मंदिर के दिगंबर 🎉 दिनेश पुरी जी के साथ आदर्श मंदिर कमेटी के प्रधान श्री अरुण कुमार शर्मा वा सेवा दल के प्रमुख अध्यक्ष श्री अशोक कुमार अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता के साथ ही उत्तराखंड शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार आदि ने पवित्र ज्योत को माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया इसी के साथ-साथ स्थानीय श्रद्धालुओं ने भी पवित्र ज्योति को शीश नवाकर जोरदार जय घोष जय श्री राम एक दो तीन चार बालाजी की जय जयकार से वातावरण गुंजायमान कर दिया अवसर पर सेवा दल ने आदर्श मंदिर के प्रधान और कमेटी के अन्य सदस्यों का माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया

भारी वर्षा मैं भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई

आज मौसम विपरीत होने वैसे ही आघ्उ रही श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई बारिश में भीगते हुए ही श्रद्धालुओं ने ज्योति के साथ भ्रमण किया

शोभायात्रा के साथ पवित्र ज्योत ने श्री पृथ्वीनाथ मंदिर में लिया विश्राम

आदर्श मंदिर पटेल नगर से पवित्र ज्योति ने बैंड बाजे ढोल नगाड़ों के साथ ही भजन कीर्तन करते हुए श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में विश्राम लिया जहां आगामी श्री बालाजी जन्मोत्सव तक श्रद्धालु पवित्र ज्योत के दर्शन कर सकेंगे

पुष्प वर्षा से हुआ पवित्र जोरदार जोरदार स्वागत

राह में पवित्र ज्योत का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया इसी के साथ साथ शीतल पेय और खाने की अन्य सामग्री श्रद्धालुओं ने यात्रा में चल रहे सेवादारों को भेंट की साथ ही साथ पवित्र ज्योत की पूजा अर्चना भी की गई समस्त वातावरण भक्तिमय हो गया

दिव्य ज्ञान पीठ उत्तरांचल ब्राह्मण सभा के साथ ही पटेल नगर व्यापार मंडल द्वारा पवित्र ज्योत का पुष्प वर्षा जी से भव्य स्वागत किया गया

चतुर्थ स्वरूप की पूजा

इससे पूर्व आज प्रातः काल में मां भगवती के चतुर्थ स्वरूप मां कुष्मांडा देवी की पूजा अर्चना की गई तथा दुर्गा सप्तशती के पाठ भी किए गए महिला भजन मंडली में एक से बढ़कर एक भजन तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए मैं आया मैं आया शेरावालिए दर्शन दे मां दर्शन दे मां मां के भवन पर फूलों की वर्षा आदि गाकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया

आज इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी दिगंबर राजेश पुरी जी अरुण शर्मा प्रमुख अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार राजेंद्र आनंद अनिल कुमार गुप्ता पंकज शर्मा दीपक मित्तल के साथ ही नवीन गुप्ता इंदु बाला विक्की गोयल अनुराग अग्रवाल, शैलेंद्र सिंघल मेघा गर्ग रीता मेंदीरत्ता रजनी गॉड प्रीति गुप्ता अनामिका अग्रवाल अर्चना प्रीति गुप्ता सलोनी गुप्ता अनामिका मित्तल ललित शर्मा एडवोकेट राजकुमार गुप्ता बालेश गुप्ता कपिल गुप्ता नीलम सिंगल इंद्रेश सुनेजा संजय गर्ग सेवादल ।

You may have missed

Share