हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
आज दिनांक 7/7/2023 को विकास नगर मैं शिवसेना ने जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। पिछले कई दिनों से विकास नगर में चल रहे विशेष समुदाय के प्रकरणों को देखते हुए शिवसेना द्वारा आज विकास नगर में प्रदर्शन किया गया । रैली को बालासाहेब ठाकरे जी की शैली से संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव दीपक जुयाल ने कहा गया की हिंदुओं को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है उत्तराखंड उत्तराखंडीयों का था और रहेगा । कुछ लोगों गलतफहमी के शिकार हैं उन्हें पता होना चाहिए की उत्तराखंडीयो को देखकर तो हवाएं और नदियां रुख बदल लेती हैं फिर किसी की क्या मजाल कि उत्तराखंड के लोगों का बाल भी बांका कर सके। शिवसेना विकास नगर की जनता के साथ हैं और रहेगी। भीषण वर्षा के बीच हरबर्टपुर में शिवसैनिकों द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किया यद्यपि इस समय भीषण वर्षा भी हो रही थीं इसी बीच हरबर्टपुर थाने में SDM ,CO विकासनगर से विस्तृत चर्चा हुई पुलिस प्रशासन से सहयोग व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की गई SDM , CO विकासनगर ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। आज विकास नगर में प्रदेश महासचिव दीपक जुयाल, प्रदेश अध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ) , अखिल शर्मा, जिला अध्यक्ष देहरादून वासु गुप्ता, शाखा प्रमुख जमनीपुर मनीष शर्मा, शाखा प्रमुख सबावाला श्री भारत कुमार एवं समस्त शिवसैनिकों ने भाग लिया।
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !