August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दो सगी बहनो से दूसरे समुदाय के लडको द्वारा छेडछाड मामले मे कूदी शिव सेना,शिवसैनिको द्वारा किया गया विकासनगर में जबरदस्त प्रदर्शन, दोषियो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की कि मांग।

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
आज दिनांक 7/7/2023 को विकास नगर मैं शिवसेना ने जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। पिछले कई दिनों से विकास नगर में चल रहे विशेष समुदाय के प्रकरणों को देखते हुए शिवसेना द्वारा आज विकास नगर में प्रदर्शन किया गया । रैली को बालासाहेब ठाकरे जी की शैली से संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव दीपक जुयाल ने कहा गया की हिंदुओं को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है उत्तराखंड उत्तराखंडीयों का था और रहेगा । कुछ लोगों गलतफहमी के शिकार हैं उन्हें पता होना चाहिए की उत्तराखंडीयो को देखकर तो हवाएं और नदियां रुख बदल लेती हैं फिर किसी की क्या मजाल कि उत्तराखंड के लोगों का बाल भी बांका कर सके। शिवसेना विकास नगर की जनता के साथ हैं और रहेगी। भीषण वर्षा के बीच हरबर्टपुर में शिवसैनिकों द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किया यद्यपि इस समय भीषण वर्षा भी हो रही थीं इसी बीच हरबर्टपुर थाने में SDM ,CO विकासनगर से विस्तृत चर्चा हुई पुलिस प्रशासन से सहयोग व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की गई SDM , CO विकासनगर ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। आज विकास नगर में प्रदेश महासचिव दीपक जुयाल, प्रदेश अध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ) , अखिल शर्मा, जिला अध्यक्ष देहरादून वासु गुप्ता, शाखा प्रमुख जमनीपुर मनीष शर्मा, शाखा प्रमुख सबावाला श्री भारत कुमार एवं समस्त शिवसैनिकों ने भाग लिया।

You may have missed

Share