चमनलाल कौशल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला
डोईवाला – सडक पर दुर्घटनाग्रस्त लोगो की मदद के किस्से आपने बहुत देखे और सुने होगे लेकिन एक अधिकारी कीसी दुर्घटनाग्रस्त वाहन मे फंसे लोगो को सकुशल बाहर निकाल कर उनकी मदद करे ऐसे किस्से शायद सौ मे से एक ही सुना होगा जी हा हम बात कर रहे है डोईवाला मे तैनात एसडीएम शैलेन्द्र नेगी की जिन्हने शिवपुरी के पास एक चंडीगढ़ नंबर की कार सडक पर पलटी देखी तो तो रात के घनघोर अंधेरे मे भी उनकी मदद के लिए गाडी रूकवाकर कार के पास पहुंच गये जिस कार मे 4 लड़के सवार थे और घायल अवस्थामे थे , जिन्हें शैलेंद्र सिंह नेगी उपजिलाधिकारी डोईवाला, और गणेश कंडवाल उपायुक्त खाद्य सुरक्षा उत्तराखंड, तहसील डोईवाला के स्टाफ, जो गैरसैण बजट सत्र से वापस लौट रहे थे, के द्वारा मौके पर गाड़ी से बाहर निकाला गया। चारों युवक सुरक्षित हैं। जिसके बाद एसडीएम द्वारा शिवपुरी पुलिस चौकी को सूचना दी गई तथा पुलिस को मौके के लिए बुला कर घायलो को इलाज के लिए निकट के अस्पताल मे भेजने और गाडी को सुरक्षित स्थान पर भेजने के निर्देश देकर अपने गंतव्य पर रवाना हुए।

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार