चमनलाल कौशल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला
डोईवाला – सडक पर दुर्घटनाग्रस्त लोगो की मदद के किस्से आपने बहुत देखे और सुने होगे लेकिन एक अधिकारी कीसी दुर्घटनाग्रस्त वाहन मे फंसे लोगो को सकुशल बाहर निकाल कर उनकी मदद करे ऐसे किस्से शायद सौ मे से एक ही सुना होगा जी हा हम बात कर रहे है डोईवाला मे तैनात एसडीएम शैलेन्द्र नेगी की जिन्हने शिवपुरी के पास एक चंडीगढ़ नंबर की कार सडक पर पलटी देखी तो तो रात के घनघोर अंधेरे मे भी उनकी मदद के लिए गाडी रूकवाकर कार के पास पहुंच गये जिस कार मे 4 लड़के सवार थे और घायल अवस्थामे थे , जिन्हें शैलेंद्र सिंह नेगी उपजिलाधिकारी डोईवाला, और गणेश कंडवाल उपायुक्त खाद्य सुरक्षा उत्तराखंड, तहसील डोईवाला के स्टाफ, जो गैरसैण बजट सत्र से वापस लौट रहे थे, के द्वारा मौके पर गाड़ी से बाहर निकाला गया। चारों युवक सुरक्षित हैं। जिसके बाद एसडीएम द्वारा शिवपुरी पुलिस चौकी को सूचना दी गई तथा पुलिस को मौके के लिए बुला कर घायलो को इलाज के लिए निकट के अस्पताल मे भेजने और गाडी को सुरक्षित स्थान पर भेजने के निर्देश देकर अपने गंतव्य पर रवाना हुए।
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !