August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ऋषिकेश मे शिवपुरी के पास सडक किनारे कार ने खाई पलटी, चंडीगढ नम्बर की कार मे चार युवक थे सवार,एसडीएम डोईवाला ने घायलो को कार से निकलवा कर भेजा अस्पताल,देखे रेसक्यू करने का वीडियो।

चमनलाल कौशल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला

डोईवाला – सडक पर दुर्घटनाग्रस्त लोगो की मदद के किस्से आपने बहुत देखे और सुने होगे लेकिन एक अधिकारी कीसी दुर्घटनाग्रस्त वाहन मे फंसे लोगो को सकुशल बाहर निकाल कर उनकी मदद करे ऐसे किस्से शायद सौ मे से एक ही सुना होगा जी हा हम बात कर रहे है डोईवाला मे तैनात एसडीएम शैलेन्द्र नेगी की जिन्हने शिवपुरी के पास एक चंडीगढ़ नंबर की कार सडक पर पलटी देखी तो तो रात के घनघोर अंधेरे मे भी उनकी मदद के लिए गाडी रूकवाकर कार के पास पहुंच गये जिस कार मे 4 लड़के सवार थे और घायल अवस्थामे थे , जिन्हें शैलेंद्र सिंह नेगी उपजिलाधिकारी डोईवाला, और गणेश कंडवाल उपायुक्त खाद्य सुरक्षा उत्तराखंड, तहसील डोईवाला के स्टाफ, जो गैरसैण बजट सत्र से वापस लौट रहे थे, के द्वारा मौके पर गाड़ी से बाहर निकाला गया। चारों युवक सुरक्षित हैं। जिसके बाद एसडीएम द्वारा शिवपुरी पुलिस चौकी को सूचना दी गई तथा पुलिस को मौके के लिए बुला कर घायलो को इलाज के लिए निकट के अस्पताल मे भेजने और गाडी को सुरक्षित स्थान पर भेजने के निर्देश देकर अपने गंतव्य पर रवाना हुए।

You may have missed

Share