December 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहसपुर के रामपुर मे अब्बास ने करीब 100 साल पुराने मंदिर का रोका रास्ता, ग्रामीणों ने सहसपुर थाने पर जाकर किया विरोध प्रदर्शन, एसएसपी और जिला अधिकारी को ज्ञापन भेज कर रास्ता खोने की लगायी फरियाद !

 

 

थाना सहसपुर के रामपुर कला मे सेकड़ो साल पुराने खेड़ा मंदिर का रास्ता रोकने का आरोप लगाते हुए दर्ज़ेनो ग्रामवासियों ने थाना सहसपुर के बाहर प्रदर्शन कर जिला अधिकारी और एसएसपी के नाम ज्ञापन देकर खेड़ा मंदिर का रास्ता खोलने का अनुरोध किया पुलिस को सोपे गए ज्ञापन का इस प्रकार है

 

निवेदन इस प्रकार से है कि समस्त ग्रामवासी व पोस्ट ऑफिस रामपुर कलां कोतवाली सहसपुर तहसील विकासनगर जिला देहरादून के निवासी है तथा समस्त ग्रामवासी हिन्दु सामाज से सम्बन्ध रखते है और कानून को मानने वाले व्यक्ति है। समस्त ग्रामवासियों का लगभग 100 साल पुराना खेडा/मन्दिर रामपुर कलां में बना हुआ है। वर्तमान में अब्बास पुत्र स्व. श्री मतलूब निवासी गांव रामपुर कलां जो मुस्लिम सामाज से सम्बनध रखता है द्वारा हिन्दु सामाज का पुराना मन्दिर का रास्ता रोकने के लिए हिन्दु सामाज के पुराने खेडा मन्दिर का जानबूझ रास्ता रोकने के लिए हिन्दु सामाज के मन्दिर के पास हाल ही में जमीन खरीद की है। दिनांक 17.10.2025 को अब्बास उपरोक्त ने समस्त हिन्दु सामाज के पुराने रास्ते का रोकने के लिए रास्ते में JCB मशीन लगवाकर खेडा मन्दिर का रास्ता बन्द कर दिया है तथा खेडा मन्दिर के पेड की शाखाएं काटने की धमकी देता है जिससे पुरे हिन्दु सामाज में रोष उत्पन्न हो रहा है तथा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्त रामपुर कलां के हिन्दु सामाज के व्यक्तियों द्वारा अब्बास से रास्ता बन्द करने के बारे में बातचीत करी गई परन्तु अब्बास द्वारा बोला गया कि यह जमीन मैने ले ली है इस जमीन पर मैं कुछ भी करु तुम लोग मुझे रोकने वाले कौन होते हो। उक्त खेडा मन्दिर का रास्ता पूर्व से चलता आ रहा था जिसको अब्बास ने जानबुझ कर हिन्दू मुस्लिम को भडकाने का काम कर रहा है। अब्बास एक भूमाफिया किस्म का व्यक्ति है तथा जो पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। जो आपस में हिन्दु मुस्लिम विवाद करवाना चाहता है तथा इसी मन्शा से अब्बास ने यह भूमि जानबुझ कर हिन्दु सामाज के खेडा मन्दिर के पास खरीद की है ताकि हिन्दु सामाज के सदियों से चले आ रहे प्राचीन खेडा मन्दिर का रास्ता रोककर हिन्दु मुस्लिम विवाद उत्पन्न करके रामपुर कलां की शांति को भंग किया जाये। यह खेडा मन्दिर पुरे रामपुर कलां के ग्रामवासियों का धार्मिक मन्दिर है जिसमें हिन्दु सामाज कोई भी कार्य करने से पुर्व इस प्राचीन खेडा मन्दिर की पुजा करके अपने शुभ कार्य शुरु करता है। अब्बास द्वारा जानबुझ कर यह जमीन खरीद करना व समस्त हिन्दु लोगों का मन्दिर जाने का रास्ता रोकने से तथा खेडा मन्दिर के पेड की शाखाएँ काटने की धमकी देने से हिन्दू सामाज में रोष उत्पन्न हो रहा है जिसके चलते यह व्यक्ति कोई भी अनहोनी घटना को अन्जाम दे सकता जिससे रामपुर कलां में शांति भंग हो सकती है। खेडा मन्दिर की शाखाएं काटने से खेडा मन्दिर खंण्डित हो जाएगा तथा रास्ता रोकने व पेड की शाखाओं को काटने से हिन्दु लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी जिसके लिए हिन्दु सामाज में भारी रोष उत्पन्न हो रहा है। अब्बास उपरोक्त हिन्दु मुस्लिम को भडकाने तथा गांव की शांति को भंग करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है ताकि गांव का माहौल खराब किया जाए। समस्त ग्रामवासियों के प्राचीन काल से चले आ रहे खेडा मन्दिर के रास्ते को खुलवाने के आदेश तथा खेडा मन्दिर की शाखाओं को ना काटने के आदेश जारी करने के आदेश फरमाए जाए ताकि भविष्य में रामपुर कलां में

शांति बनी रहे। अतः महोदय से विनम्र निवेदन है कि समस्त हिन्दु सामाज के प्रार्थीगणों के प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर उस पर सख्त संज्ञान लेते हुए समस्त हिन्दु व्यक्तियों की समस्या का जल्द से जल्द निदान करने की कृपा करें। समस्त ग्रामवासी इस कार्य के लिए सदैव आपके आभारी रहेगें।

 

You may have missed

Share