August 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पछवादून मे भूमाफिया ओ का तांडव,फलदार आम के पेडो का कर रहे धडल्ले से कटान,शासन प्रशासन का नही कोई खौफ,आखिरकार किसकी शह पर चल रहा पेडो पर दिन दहाडे आरा

एक तरफ तो सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट सहित सरकार का फरमान है पर्यावरण के हित के मद्देनजर कीसी भी दशा मे फलदार पेडो का कटान नही होना चाहिए किन्ही विशेष परिस्थितियो उद्यान विभाग और वन विभाग मौके पर जाकर कटने वाले पेड का निरीक्षण कर शासन से अनुमति लेकर ही फलदार पेडो के कटान की शशर्त परमिशन जारी कर सकता है वही दूसरी और राजधानी से मात्र कुछ किलोमीटर की दूरी पर पछवादून में हरे आम के बगीचों के कटान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत ढालीपुर गांव में भूमाफिया ने हरे आम के बाग का बेरहमी से कत्ल कर दिया अगर हालात यही रहे तो वह दिन दूर नही जब पूरा क्षेत्र वृक्ष विहीन हो जाएगा आज एक प्रकृति प्रेमी ने सूचना दी कि कुछ लोग आम के बाग को काट रहे है जब मौके पर पहुंचा तो कटान करने वाले लोग भाग खड़े हुए लेकिन तब तक वह एक पेड़ को काट चुके थे इस मामले में देखना यह होगा कि सबंधित विभाग किस तरह की कार्यवाही अमल में लाता है वीडियो में आप देख सकते है कि जिस वृक्ष को काटा गया है वह पूर्णतया स्वस्थ पेड़ है ऐसे में उद्यान विभाग की कार्यप्रणाली भी संदेह के दायरे में है

1

You may have missed

Share