*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा* आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में *अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम* हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत नैनीताल पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।
*इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र एवं पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण* में *एसओजी एवं बनभूलपुरा पुलिस ने 03 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार* किया है।
*एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व* में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17/07/25 *जलविक होटल के सामने* प्राईमरी पाठशाला के पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर रोड़ से *1- प्रशान्त प्रकाश आर्या पुत्र त्रिभुवन प्रकाश* आर्या उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी आई0टी0आई0 अपोजिट हरियाल मोटर्स बरेली रोड़ हल्द्वानी नैनीताल, *2- संदीप मनी पुत्र राजेन्द्र मनी उम्र 38वर्ष* निवासी आनन्द बाग तल्ला गोरखपुर हल्द्वानी जिला नैनीताल को मो0सा0 थन्डरवर्ड 350 cc *रायल इनफिल्ड न0 UK04T2788 में स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार* किया है। कब्जे से क्रमशः 04.50 ग्राम स्मैक व 07.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होना *(कुल 11.80 ग्राम स्मैक कीमत 354,000/-रू0)*
*गिरफ्तारी टीम-*
चौकी प्रभारी मंडी प्रेम राम विश्वकर्मा ,
कानि0 तारा सिंह,
कानि0 ललित मेहरा,
कानि0 संतोष सिंह SOG,
कानि0 अरुण राठौर SOG
वही दूसरे मामले मे बनभूलपुरा पुलिस ने 15.40 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है
*प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व* में गठित टीम द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा *रजत खान पुत्र नजाकत खान* निवासी शनि बाजार चौक उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 19 को *15.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ स्थान इस्लाम की चाय की दुकान से पास गौला पार्किंग थाना बनभूलपुरा से गिरफ्तार* किया गया है, उक्त के विरुद्ध धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है।
*पुलिस टीम-*
1-उ0 नि० मोनी टम्टा
2-कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा
3- का0 सुनील कुमार
4- का0 दिलशाद अहमद
More Stories
धर्मान्तरण के प्रयास में 5 अभियुक्तों के विरूद्ध उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत अभियोग किया गया पंजीकृत
जेल से जमानत पर छुटते ही शराब के नशे में जंगल मे हुडदंग करना दो दोस्तो को पडा भारी, दोनो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढाया कानून का पाठ
मुख्यमंत्री से वेटलिफ्टर मुकेश पाल ने की भेंट, मुकेश ने भारत के लिए रजत एवं कांस्य पदक जीतकर देश और उत्तराखंड का नाम किया गौरवान्वित