
पहाडो की रानी आजकल असमाजिक तत्वो का अड्डा बनती जा रही है कभी मसूरी को शांन्त और अपराध मुक्त माना जाता था चोरी चकारी की घटनाऐ कभी कभार ही सुनने मे आती थी लेकिन पिछले कुछ समय से मसूरी के चैन औ अमन को कीसी की नजर लग गई नतीजतन अब मसूरी मे आये दिन अपराधिक घटनाक्रम सामने आने लगे है ताजा मामला लंडोर बाजार के पास गुप्ता जनरल स्टोर मे रात को शटर का ताला तोडकर चोरी का आया है मामले की रिपोर्ट गुप्ता जनरल स्टोर के मालिक गौरव गुप्ता ने कोतवाली मसूरी को तहरीर देकर चोर को पकडने की गुहार लगाई है पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


More Stories
पौड़ी पुलिस ने भारत के गृहमंत्री के लक्ष्मणझूला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर की व्यापक एवं सुदृढ़ तैयारी,वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को उच्चाधिकारियों द्वारा विस्तृत ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !