January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पहाडो की रानी मसूरी मे असमाजिक तत्वो का बोलबाला,दुकान का तोला तोड कर उडाई नकदी, कई गाडीयो के शीशे तोड कर चुराया कीमती सामान,तहरीर के बाद पुलिस जुटी जांच मे।

पहाडो की रानी आजकल असमाजिक तत्वो का अड्डा बनती जा रही है कभी मसूरी को शांन्त और अपराध मुक्त माना जाता था चोरी चकारी की घटनाऐ कभी कभार ही सुनने मे आती थी लेकिन पिछले कुछ समय से मसूरी के चैन औ अमन को कीसी की नजर लग गई नतीजतन अब मसूरी मे आये दिन अपराधिक घटनाक्रम सामने आने लगे है ताजा मामला लंडोर बाजार के पास गुप्ता जनरल स्टोर मे रात को शटर का ताला तोडकर चोरी का आया है मामले की रिपोर्ट गुप्ता जनरल स्टोर के मालिक गौरव गुप्ता ने कोतवाली मसूरी को तहरीर देकर चोर को पकडने की गुहार लगाई है पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

You may have missed

Share